यमुनापार के कई इलाकों में पुलिस और आबकारी टीम ने की छापेमारी

ALLAHABAD: गुरुवार को अवैध शराब का कारोबार करने वालों के लिए मुसीबत का दिन रहा। यमुनापार के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह एक बार फिर पुलिस और आबकारी टीम ने छापेमारी की। इससे वहां हड़कंप मच गई। मौके से शराब बनाने वाले युवक तो भाग निकले, लेकिन शीला, सपना और बेला पुलिस के हत्थे चढ़ गई। इस दौरान छापेमारी करने पहुंची टीम को धधकती भट्ठी और जमीन में गाड़ कर रखा गया लहन भी बड़ी संख्या में मिला। जिसे टीम ने तत्काल नष्ट करा दिया। बीते दिनों जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी व पुलिस छापेमारी तेज हो गई है।

अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसएसपी नितिन तिवारी और जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी माडवेल ने फील्ड अफसरों से अवैध शराब के बनाने और बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिए हैं। आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार, नेहा सिंह और घूरपुर थानाध्यक्ष ओम शंकर शुक्ला ने सुबह आठ बजे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। टीम ने पहले खाई और हथगनी गांव में दबिश दी। वहां फोर्स के पहुंचने से पहले ही तस्करों को भनक लग गई तो वह इधर-उधर भाग निकले। लेकिन महिला को पकड़ लिया गया। इसके बाद हथगन व बालापुर गांव में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। यहां से भी दो महिलाओं को पकड़ा गया। दबिश के दौरान करीब ढाई सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। जबकि पांच कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया गया और दर्जनों भट्ठियां तोड़ी गई। कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि एक टीम दोपहर बाद गंगापार के थरवई, सोरांव, मऊआइमा, फूलपुर और हंडिया में शराब बनने वाले अड्डों पर कार्रवाई करेगी। आबकारी व पुलिस कच्ची शराब के साथ ही दूसरे राज्य से आने वाली अंग्रेजी शराब व तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है, ताकि सरकारी दुकानों के जरिए अवैध शराब की बिक्री न हो सके।

Posted By: Inextlive