एशियन गेम्स 2018 में तीन पदक जीत कर देश का मान बढ़ाने वाली एथलीट हिमा दास का स्वागत करने लिए गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रेट ट्रैक कार्पेट बिछाया गया है।


कानपुर। असम के स्थानीय अंग्रेजी दैनिक 'द सेंटीनेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमा दास शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंच रही हैं। उनके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। खेल एवं युवा कल्याण निदेशक पबित्राराम खोउंद ने मीडिया को बताया कि हिमा भारतीय एथलेटिक्स की नई सनसनी हैं। वे शुक्रवार को एलजीबीआई एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे पहुंचेंगीं। वहां मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाला विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एथलीट के स्वागत के लिए स्वयं मौजूद रहेंगे। वे एयरपोर्ट पर गोल्डेन गर्ल काे रीसिव करेंगे। उसी दिन शाम को श्रीमंता शंकरदेव कलाक्षेत्र में उनका सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री उन्हें 1.6 करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे।भूपेन हजारिका को देंगी श्रद्घांजलि
खोउंद ने कहा कि सम्मान समारोह से पहले हिमा महान गायक डाॅ. भूपेन हजारिका की समाधी स्थल पर उन्हें श्रद्घांजलि देने जाएंगीं। एथलीट ने गुवाहाटी पहुंचकर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम जाने की मंशा जाहिर की है। हम उनकी यह मुराद पूरी करेंगे। छात्र एवं कल्याण की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव लोख्या कोनवार ने मीडिया को बताया कि भोगेश्वर बरूआ सहित कुछ पूर्व प्रसिद्घ खिलाड़ियों को सम्मान समारोह में बुलाया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh