डंपिंग ग्राउंड की कमी के चलते निगम हुए बेबस

पांच दिन से नहीं उठ सका शहर से कूड़ा

Meerut। कांवड़ यात्रा को 10 दिन भी नहीं बीते की शहर एक बार फिर कूडे़ के ढेर में तब्दील होता जा रहा है। निगम की लापरवाही और सुस्ती के चलते कांवड़ यात्रा के बाद से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे शहर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कें तक कूडे़ से अटी पड़ी हैं।

पांच दिन से बंद सफाई

हालत यह है कि पिछले पांच दिन यानि 14 अगस्त के बाद से लगातार अवकाश के चलते निगम की सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप है। शहर के अधिकतर इलाकों से पिछले पांच दिन में कूड़ा नहीं उठाया गया। नालों से निकाली गई सिल्ट व गंदगी भी नालों के किनारे ही ढेर बनकर पड़ी है।

डंपिंग ग्राउंड की तलाश

कूड़ा डालने के लिए निगम के पास एक विस्तृत डंपिंग ग्राउंड तक उपलब्ध है। मंगतपुरा, लोहियानगर, शास्त्रीनगर, मलियाना और गांवड़ी जैसी जगहों पर बनाए गए डंपिंग ग्राउंड्स पर भी आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा डालने का विरोध किया जा रहा है। विरोध को बहाना बनाकर निगम शहर का कूड़ा उठाने में आनाकानी कर रहा है।

गांवड़ी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने पर लगातार क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं। जिस कारण सफाई व्यवस्था बाधित हुई थी लेकिन रविवार से शहर के कई क्षेत्रों में अभियान चलाया गया है।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive