-डीएम की शिकायत पर शासन ने लिया निर्णय

-तीन सदस्यीय कमेटी पांच दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ALLAHABAD: एमएलएन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। शनिवार को मामले की जांच करने के लिए प्रदेश स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी आ रही हैं। इसमें अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग व प्रशिक्षण महानिदेशालय के अपर निदेशक और कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कुमार शामिल हैं। कमेटी के तीसरे सदस्य के रूप में इलाहाबाद के एडीएम सिटी को नामित किया गया है। यह कमेटी शनिवार को मामले की विधिवत जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट शासन को सौंप देगी।

डीएम ने कहा, सक्रिय नहीं कमेटी

डीएम सुहास एलवाई ने रैगिंग मामले में गुरुवार को शासन को भेजी रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल को निष्क्रिय बताया था। उन्होंने यह भी लिखा था कि रैगिंग पर लगाम लगाने के लिए उचित प्रयासों की कमी से यह स्थिति पैदा हुई है। इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराने का निर्णय लिया है। यह कमेटी रैगिंग के प्रति कॉलेज प्रशासन के उत्तर दायित्व और भविष्य ऐसी घटनाओं को रोकने से संबंधित प्रयासों पर भी विचार करेगी।

Posted By: Inextlive