डूडा ऑफिस में 300 रुपये जमा कर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

13,800 पटरी दुकानदारों का अब तक किया गया है सर्वे

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर में डूडा द्वारा पटरी दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर निगम कैंपस में स्थित डूडा ऑफिस में पटरी दुकानदार 300 रुपये जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रशीद और आधार लेकर जाएं

रजिस्ट्रेशन के लिए दुकानदारों को डूडा द्वारा कराए गए सर्वे में दी गई लाल रशीद और आधार कार्ड लेकर जाना होगा। पर्ची और आधार नंबर देने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क पटरी दुकानदारों को केवल एक बार देना होगा। डूडा द्वारा फिलहाल शहर में 13 हजार 800 पटरी दुकानदारों का सर्वे किया गया है। अन्य दुकानदारों का बाद में सर्वे होगा। जिन दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं को वेंडिंग जोन में बसाया जाएगा। शहर में जहां-जहां वेंडिंग जोन बनेगा। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जगह दी जाएगी। आजाद हॉकर्स स्ट्रीट वेंडर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी व टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रविशंकर द्विवेदी ने कहा कि पटरी दुकानदारों को अब उनका हक मिल कर रहेगा।

Posted By: Inextlive