Meerut: मेडिकल पुलिस ने मुखबिर की सहायता से दो शातिर चोरों को दबोच लिया. पकड़े गए दोनों शातिर चोर बंद मकानों को अपना निशाना बनाते हैं. ये दोनों चोरी की गाडिय़ों पर दिन में बंद मकानों की रेकी करते हैं और रात में वारदात को अंजाम देते हैं. इनके पास से कई चोरियों का सामान भी बरामद किया गया. पहले भी जेल जा चुके हैं और बाहर आकर फिर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.


ये हैं दोनों
जागृति विहार से पुलिस ने एक्टिवा और बाइक पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए ये शातिर बदमाश खरखौदा के रहने वाले हैं। इनमें एक सन्नी उर्फ सतीश पुत्र सूरजमल और दूसरा जोनी पुत्र ओमप्रकाश है। इनके पास से मिली बाइक और स्कूटी के बारे में जब जानकारी की गई तो दोनों चोरी के वाहन थे। इनके संबंध में खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो इलाके में हुई कई चोरियां कबूलीं। जिनका माल भी बरामद किया गया.

यह हुआ बरामद

सन्नी और जोनी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। इसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी के सामान में सोने, चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, हाथ की घड़ी, दो गैस सिलेंडर, एक इनवर्टर, एक चोरी का बैट्रा बरामद हुए। इन दोनों शातिर अपराधियों ने आठ चोरियां मेडिकल एरिया में की हैं। वहीं करीब छह चोरियों की वारदातें खरखौदा एरिया में की। दोनों बदमाश मेडिकल थाना एरिया में चोरी के संबंध में पहले भी जेल जा चुके हैं। साथ ही इन पर अपहरण और रेप का मामला भी दर्ज है.

ये है टेक्निक

पुलिस के अनुसार ये दोनों शातिर बदमाश चोरी की गाडिय़ों पर इलाके में घूमते हैं। इनके निशाने पर एल-ब्लॉक, शास्त्री नगर और जागृति विहार रहते हैं। ये सुबह ही इलाकों में बंद मकानों को खोजने निकलते थे। जो बंद मकान मिलता था वहां दुबारा रात में जाते थे। जब उस मकान पर ताला लगा मिलता था तो वहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते थे। अपने साथियों को बुलाकर सामान समेटकर ले जाते हैं। अभी इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.

"ये दोनों शातिर चोर हैं। जो इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दिन में बंद मकानों की रेकी करते हैं और फिर रात में चोरी करके निकल जाते हैं."
- ओपी सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive