इंडिया के फीचर फोन यूजर्स के लिए एक तोहफा बनकर आया जियो फोन सच में उनकी सबसे बड़ी पसंद बन गया है। जी हां एक नई रिपोर्ट के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स के बीच जियो फोन सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरा है।

15 परसेंट मार्केट हिस्सेदारी के साथ जियो फोन ने Nokia और Samsung को पीछे छोड़ा

कानपुर। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 की पहली तिमाही के दौरान पूरी दुनिया के फीचर फोन के मार्केट में 38 परसेंट की बढ़ौतरी हुई है। फीचर फोन यूजर्स के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोरते हुए रिलायंस जियो फोन ने फीचर फोन मार्केट में 15 परसेंट हिस्सा कब्जा लिया है और इस तरह से वह फीचर फोन मार्केट में नंबर वन बन गया है। IANS ने अपनी खबर में बताया है कि टॉप फाइव फीचर फोन की इस लिस्ट में जियो फोन के बाद दूसरे नंबर पर है Nokia एचएमडी, तीसरे नंबर पर iTel, चौथे पर Samsung और पांचवें पायदान पर है टेक्नो। जहां एक ओर जियो फोन ग्लोबल फीचर फोन मार्केट में 15% हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर है, वहीं Nokia एचएमडी भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है और 14% हिस्सेदारी के साथ जियो फोन से कड़ा मुकाबला कर रही है। आईटेल भी 13% हिस्सेदारी के साथ फीचर फोन मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है। हालांकि Samsung और टेक्नो कंपनी के फीचर फोन सिर्फ 6 परसेंट हिस्सेदारी के साथ टाप 3 कंपनियों से काफी पीछे चल रहे हैं। माना जा रहा है फीचर फोन के साथ सस्ती कॉलिंग की सुविधा देने के कारण जियो फोन ने यह बाजी मारी है।

 

पूरी दुनिया में हर साल बिकते हैं आधा अरब फीचर फोन

नई ग्लोबल रिपोर्ट बताती है कि तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी के दौर में भी अभी पूरी दुनिया में हर साल करीब 50 करोड़ फीचर फोन बिक जाते हैं। इससे भी मजेदार बात यह है कि दुनिया के फीचर फोन मार्केट मैं भारत का कब्जा करीब आधा है। मार्केट रिसर्च फर्म ने अपने बयान में बताया है कि साल 2018 के फर्स्ट क्वार्टर में भारत में सप्लाई हुए कुल फीचर फोन की संख्या पूरी दुनिया में इसी वक्त में बिके फीचर फोन का करीब 43 परसेंट है। फीचर फोन मार्केट को लेकर रिसर्च फर्म ने कहा है कि मोबाइल कंपनियों के लिए अब भी इस बाजार में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं।


यह भी पढ़ें:

GMAIL में भी है व्हाट्सऐप जैसा फीचर, जानिए ऐसे ही 7 टिप्स, जिनके बिना ईमेल यूज करना है बेकार

ये डिवाइस आपके स्मार्टफोन की बैट्री लाइफ बढ़ा देगी 100 गुना!

जब स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर दिखेगा की-बोर्ड, तो मिनटों का काम यूं होगा सेकेंडों में

Posted By: Chandramohan Mishra