अगर आप बाहर जाकर फल और सब्जियां नहीं खरीदना चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप एक क्लिक से सब्जियां और फल अफने घर मंगा सकते हैं. जी हां! रिलायंस जल्दी ही ऑनलाइन सब्जी और फल बेचने का बिजनेस शुरू करेगी. कंपनी इस साल के आखिर तक मुंबई में ग्रॉसरी के साथ ई-कॉमर्स बिजनस शुरू करेगी. इंग्लिश न्यूजपेपर इकॉनॉमिक टाइमस ने यह खबर दी है.


सबसे पहले मुंबई में शुरू होगी सर्विसकंपनी यह सर्विस सबसे पहले मुंबई में देगी. इससे कस्टमर्स को उनके घर पर ही ताजी सब्जियां और फल सुबह-सुबह मिल जाएंगे. रिलायंस रिटेल दूसरे ऑनलाइन रिटेलर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा सामानों की सप्लाई करेगी. रिलायंस ने नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क ऑफिस में इसका पायलट प्रॉजेक्ट चलाया है. करीब एक साल से यहां के इसके 10,000 एंप्लॉयीज रिलायंस फ्रेश-प्रॉजेक्ट डायरेक्ट वेबसाइट से फूड के साथ होम केयर, पर्सनल और फार्मा प्रॉडक्ट्स खरीद रहे हैं.ई-कॉमर्स में ग्रोसरी को हथियार बना रही रिलायंस
ई-कॉमर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा हथियार ग्रॉसरी होगा. देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में इस तरह की कोशिश पहले किसी ने नहीं की है. रिलायंस अपने ई-कॉमर्स रिटेल बिजनस के जरिए कस्टमर्स को बहुत सारे सामान का ऑप्शन देना चाहती है. देश के ई-कॉमर्स सेगमेंट में अभी फ्लिपकार्ट, अमेजन, ईबे और नई स्टार्टअप्स के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. हालांकि ग्रॉसरी की ऑनलाइन डिलीवरी localbanya.com और bigbasket.com जैसी कुछ कंपनियां ही करती हैं। उनका कामकाज भी चुनिंदा शहरों तक सिमटा हुआ है. रिलायंस ग्रॉसरी बिजनस को सब्सिडियरी के जरिए चलाएगी.रेवेन्यू के लिहाज से सबसे बड़ी रिटेलर बनी रिलायंस


रिलायंस रिटेल इस साल रेवेन्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन गई. उसने फ्यूचर ग्रुप से यह जगह छीनी है. कंपनी की सेल्स फाइनैंशल ईयर 2014 में 34 पर्सेंट बढ़कर 14,496 करोड़ रुपये हो गई. रिलायंस रिटेल की ग्रोथ शानदार कही जा सकती है क्योंकि पिछले दो फाइनैंशल ईयर में देश की जीडीपी ग्रोथ 5 पर्सेंट से कम रही है. साल के अंत में रिलायंस रिटेल ऑनलाइन मोबाइल फोन बेचना शुरू करेगी. इस साल रिलायंस ने रिटेल के क्षेत्र में बिग बाजार को पीछे छोड़ दिया. रिलायंस के पास देश में सबसे ज्यादा रिटेल शो रूम हैं

Posted By: Shweta Mishra