जिला सहकारी बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन

तीन मंत्रियों समेत कई गणमान्य से की शिरकत

Meerut : सहकारिता गीत, झंडा ऊंचा रहे हमारा, सहकारी सतरंगा प्यारा के सानिध्य में 99 वर्षो में अपनी कार्यशील पूंजी को 19 हजार से बढाकर 20.5 अरब रुपए करने व शुद्ध लाभ को एक हजार से बढाकर 7 करोड़ रुपए करने वाले जिला सहकारी बैक मेरठ का शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ बाईपास स्थित एक शिक्षण संस्थान में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप जलाकर किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग ने किसानों के दीर्घकालीन ऋण व 400 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया, जल्द ही अरबन कॉपरेटिव बैंक में समाधान योजना चलायी जाएगी।

आ रही है पारदर्शिता

सहकारिता मंत्री ने कहा कि विभाग में पारदर्शिता, ईमानदारी व भ्रष्टाचार मुक्ति को बढावा देने के लिए शाखाओं का कम्प्यूटराइजेशन किया गया तथा कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बॉयोमैट्रिक प्रणाली अपनाई गई। गलत करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया। आयेाजन में जुटे मेरठ और बागपत के किसानों से उन्होंने कहा कि समय पर पैसे लें और समय पर दें, तो बैंक और तरक्की करेगा।

तकनीकि से बढ़ेगी आय

विशिष्ट अतिथि पशुधन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई मंत्री एसपीएस बघेल ने कहा कि सहकारिता आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंक का बजट इथियोपिया व सोमालिया जैसे छोटे देशों के बराबर है। आजादी के बिगुल के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन आरंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में पशुपालन आदि कार्य प्रमुखता से किए जाते हैं और किसान पशुधन से जुड़ा है वहां के किसान किसी भी आपदा में आत्महत्या नहीं करते है। उन्होंने कहा कि 2022 तक आय दोगुनी करने के लिए किसानों को जैविक खेती, स्प्रिंकलर खेती व पशुपालन आदि के माध्यमों से जुड़ना होगा।

किसानों को मजबूत बनाएं

विशिष्ट अतिथि, पंचायती राज स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री लोनिवि भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि सहकारिता का आंदोलन किसान आंदोलन रहा तथा सहकारिता विभाग व आंदोलन निष्पक्षता व ईमानदारी से आगे बढा। उन्होंने कहा कि वह अधिकाधिक कृषकों को अपने विभाग से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने का प्रयास करें। सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान ने कहा कि सहकारी बैंक पहले भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे, योगी सरकार अब विभाग से भ्रष्टाचार हटाने का काम कर रही है। उन्होंने किसानों को बिना ब्याज का ऋण देने की वकालत की। राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रमोहन, पैक्सफैड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई जाला ने अपने विचार रखे। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, जितेन्द्र सतवई, सत्यवीर त्यागी, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव कुमार राणा आदि मौजूद थे।

एक नजर में

18 सितंबर 1919-सहकारिता बैंक की स्थापना

53-बैंक की मुख्यालय को छोड़कर जनपद मेरठ व बागपत में शाखाएं।

4-चीनी मिल बैंक द्वारा वित्त पोषित

33215.06 लाख-31 मार्च 2018 तक बैंक की निजी पूंजी

699.38 लाख-शुद्धलाभ

4723.16 लाख-अंश पूंजी

205660.15 लाख-कार्यशील पूंजी

---

51 हजार का दिया चेक

चैंबर आफ कॉमर्स द्वारा इस दौरान सहकारिता मंत्री को 51 हजार रुपए का चेक केरल बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के सौंपा गया।

Posted By: Inextlive