-सुभाषनगर के सिठौरा में धार्मिक स्थल बनाने का विरोध

-पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य, होगी एफआईआर

BAREILLY: चुनाव नजदीक आते ही धार्मिक विवाद भी लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं धार्मिक स्थल बनाने को लेकर तो कहीं विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध हो रहा है। वेडनसडे को सुभाषनगर के सिठौरा में भी धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने धार्मिक स्थल में दीवार के निर्माण का विरोध कर दिया। विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। पुलिस ने निर्माणाधीन दीवार को खुद ही गिराने के आदेश दिए नहीं तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दीवार को कर रहे थे ऊंचा
सिठौरा में पुराना धार्मिक स्थल बना हुआ है। इसकी दीवार पिछले कुछ दिनों से बनाई जा रही थी। वेडनसडे को दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध कर दिया और आरोप लगाया कि चोरी छिपे नया निर्माण कराया जा रहा है। विरोध पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। विरोध करने वाले पक्ष ने कहा कि इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है, लेकिन फिर भी निर्माण कराया जा रहा है। वहीं निर्माण कराने वालों का कहना था कि नया निर्माण नहीं कराया जा रहा था। दीवार नीचे होने के चलते इसे ऊंचा कराया जा रहा था।

पिछले दिनों हुए विवाद

-स्वालेनगर में विवादित कमेंट करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसमें जमकर मारपीट हुई थी।

-फेसबुक पर एक धर्मगुरु को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोगों ने विरोध कर एफआईआर दर्ज करायी थी।

Posted By: Inextlive