फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने अपनी तीन कारों के दामों में वृद्धि कर दी है. कंपनी ने अपने काम्‍पैक्‍ट एसयूवी और डस्‍टर समेत तीन वाहनों के दाम में एक परसेंट की बढ़ोत्‍तरी की है.


लागत मूल्य की होगी भरपाई रेनो इंडिया ने एक बयान में कहा कि अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये भारत में करोबार करने वाली कंपनी ने कल से डस्टर, मीडियम साइज की सेडान स्कैला और हैचबैक पल्स की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी का कहना है कि कारों के रेट बढ़ाने के पीछे इनकी लागत है. कारों की लागत में बढ़ोत्तरी की आंशिक भरपाई की जा सके. कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने के कारण यह बढ़ोत्तरी की गई है, जो कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के साथ स्कैला, पल्स और डस्टर की कीमत में एक परसेंट की बढ़ोत्तरी होगी. कंपनी के दो अन्य मॉडल कोलियोस और फ्लूएंस की कीमत में कोई इजाफा नहीं होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh