-बारिश के बाद गड्ढों से भर चुकी सड़कों पर किया जाएगा पैचवर्क, 112 सड़कें होंगे गड्ढामुक्त

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुराइट्स के लिए नासूर बन चुके सड़कों के गड्ढे अब जल्द भरे जाएंगे। नगर निगम ने 8 करोड़ से 112 सड़कों के गड्ढे भरने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। पैचवर्क कार्य के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। 3 चरणों में टेंडर किए जाएंगे। 27 सितंबर को 76 सड़कों के लिए टेंडर होंगे, जबकि 29 को 14 सड़क और 11 अक्टूबर को 22 सड़कों के लिए टेंडर ओपन किए जाएंगे। एक दिन में ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जिससे जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके। बता दें कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में शहर की लगभग हर सड़क गड्ढायुक्त हो चुकी है। ऐसे में सड़कों के गड्ढे को भरने के लिए डिप्टी सीएम डा। दिनेश शर्मा से लेकर कमिश्नर तक निर्देश दे चुके थे।

------------

इन प्रमुख सड़कों पर होंगे पैच वर्क

-जीटी रोड से मुखर्जी विहार तक- 7.37 लाख

-आशोक नगर से मोतीझील तक- 3.37 लाख

-बकरमंडी ढाल से जरीब चौकी तक- 4.60 लाख

-बगिया क्रॉसिंग से पनकी कल्याणपुर मार्ग तक- 5.14 लाख

-जेके मंदिर से गुरुद्वारा रोड तक- 2.90 लाख

-जीटी रोड पीएसी मोड़ से बाईपास तक- 10 लाख

-------------

पैचवर्क के लिए सड़कों का चयन किया जा चुका है। 112 सड़कों पर 8 करोड़ से पैचवर्क किया जाएगा। तय तिथियों पर टेंडर आमंत्रित किया जाएंगे।

-संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त।

Posted By: Inextlive