- मौसम में उठा-पटक का सिलसिला जारी

- बुधवार को बर्दाश्त के बाहर हुई तपिश, सुबह और शाम ठंड ने किया परेशान

- टेंप्रेचर डिफरेंस में भी नहीं हो रही है कमी

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार उठा-पटक मचाए हुए है। सुबह और शाम की उठापटक से लोगों की परेशानी और बढ़ जा रही है। बुधवार को भी मौसम का मिजाज काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम के कई रंग यूं ही देखने को मिलेंगे। इस दौरान धूप अच्छी खिलेगी, जिसकी वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में बढ़त होगी, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी थोड़ा ऊपर आएगा। इसकी वजह से गलन में कुछ कमी आएगी।

चार दिन खिलेगी अच्छी धूप

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड परेशान नहीं करेगी। सुबह और शाम मौसम साफ रहेगा। वहीं 16 दिसंबर तक अच्छी धूप भी खिलेगी। इसकी वजह से लोगों को दिन में काफी राहत मिलेगी। वहीं इसके बाद कोहरे के आसार है, जिसकी वजह से मौसम नम होगा और टेंप्रेचर में थोड़ा गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

बढ़ा मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर

मौसम का मिजाज बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुबह से ही आसमान साफ रहा, जिसकी वजह से सूरज की रोशनी आसानी से नीचे पहुंची। दोपहर होते-होते लोगों को होने वाला ठंड का अहसास कम हुआ। वहीं ज्यादा देर तक धूप में बैठने वालों के पसीने भी छूटे। वहीं शाम होते-होते थोड़ी ठंड जरूर हुई, लेकिन यह बर्दाश्त के काबिल रही। दिन भर चली मौसम की इस उठा-पटक से मैक्सिमम टेंप्रेचर 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी 9.7 डिग्री तक ऊपर जा पहुंचा। आगे यह और ऊपर जाने की संभावना है।

कुछ यूं रहा है टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

12 दिसंबर - 25.9 9.7

11 दिसंबर - 25.4 9.5

10 दिसंबर - 25.0 9.2

9 दिसंबर - 24.8 10

8 दिसंबर - 25.2 11.5

7 दिसंबर - 24.5 10.4

6 दिसंबर - 25.2 9.7

आगे का अनुमान

डेट मैक्सिमम मिनिमम

13 दिसंबर - 24.0 10.0

14 दिसंबर - 24.0 10.0

15 दिसंबर - 24.0 9.0

16 दिसंबर - 23.0 9.0

17 दिसंबर - 23.0 9.0

18 दिसंबर - 23.0 9.0

19 दिसंबर - 23.0 9.0

वर्जन

टेंप्रेचर यूं ही ऊपर-नीचे होता रहेगा। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी। 17 दिसंबर से कोहरा पड़ने की संभावना है।

- जेपी गुप्ता, रीजनल डायरेक्टर, आईएमडी

Posted By: Inextlive