- स्थानीय लोगों के साथ सेना को भी होगी सहूलियत

- कैंट बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

DEHRADUN: जल्द ही गढ़ी कैंट में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खुलने जा रहा है, इसके लिए बाकायदा दो स्थानों पर जमीन चिन्हित कर ली गई है। इस संबंध में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। काउंटर खुलने से कैंट की सिविल आबादी के साथ ही सेना को भी इसका फायदा होगा।

दो स्थानों पर देखी जमीन

राज्य निर्माण आंदोलन सम्मान परिषद के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेन्द्र कुमार क्षेत्री ने बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले मुरादाबाद मंडल से संपर्क कर स्वतंत्रता सेनानी के नाम से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग की थी, ताकि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुविधा हो। मगर उस दौरान मंडल ने इसे निजी हाथ में न देने की बात कहकर मना कर दिया। जिसके बाद सेना मुख्यालय से संपर्क किया गया, जिस पर सेना ने हामी भरते हुए कहा कि अगर कैंट बोर्ड जमीन दे देता है तो इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। ऐसे में अब कैंट बोर्ड को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। रिजर्वेशन काउंटर खोलने के लिए प्रेमनगर क्षेत्र में पुराना अस्पताल व गढ़ी कैंट चौक के पास जमीन चिन्हित की गई है।

Posted By: Inextlive