आरआई ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पूर्व जस्टिस की सुरक्षा में तैनात आरक्षी मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरआई प्रथम की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच में मिला गायब

जनपद गोरखपुर के तेंदुआ निवासी अनीश कुमार मिश्रा आरआई प्रथम के पद पर जनपद में तैनात है। आरआई ने फूलपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरआई का आरोप है कि आरक्षी मुकेश की तैनाती सिविल लाइंस एरिया स्थित प्रिय दर्शनी अपार्टमेंट में रहने वाले पूर्व जस्टिस बीके शुक्ला की सुरक्षा में की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से आरक्षी को एक पिस्टल व मैगजीन दी गई थी। जब दैनिक अधिकारी राम शंकर तिवारी द्वारा आरक्षी को चेक किया गया। तो वह सुरक्षा से अनुपस्थित मिला। जिसके आधार पर आरक्षी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह का कहना है कि आरआई की तहरीर पर आरक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Posted By: Inextlive