-मैड ने बांटे पल्टन मार्केट एरिया में कागज के बैग

-करीब 72 शॉप में बांटे गए 1600 कागज के बैग

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लेकर मेकिंग ए डिफरेंस बॉय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने संडे को शहर के विभिन्न मार्केट का विजिट कर शॉप कीपर को कागज के बैग बांटे। संस्था के भ्-भ् ग्रुप के क्0 टीम ने सुबह पल्टन मार्केट एरिया में भ्रमण किया और अपना अभियान चलाया।

बताया पॉलीथिन के दुष्परिणाम

इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी शॉप कीपर्स को कागज के बैग बांटे और बदले में उनसे पॉलीथिन के बैग अपने पास लिए। कार्यकर्ताओं ने शॉप कीपर्स को पॉलीथिन के दुष्परिणाम बताकर पर्यावरण को बचाने की अपील की। संस्था के द्वारा करीब क्म्00 कागज के बैग तैयार किए थे। पल्टन मार्केट एरिया में करीब 7ख् शॉप में यह कागज के बैग दिए गए। प्रोग्राम के समन्वयक शार्दुल सिंह राणा ने बताया कि संस्था कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स का संगठन है। प्रोग्राम का उद्देश्य महज लोगों को पॉलीथिन के दुष्परिणामों से लोगों को जागरुक करना है। ताकि, पर्यावरण स्वच्छ रहे। इस दौरान सह समन्वयक सय्यद मंजर इमाम, अभिनव बहुगुणा, रजत,करण, कार्तिकेय आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive