परमार्थ निकेतन और शिवा ग्रुप मिलकर करेंगे काम

गिल रॉन शमा एंड ग्रुप ने परमार्थ निकेतन शिविर से ली विदाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुम्भ मेला क्षेत्र के अरैल एरिया में बने परमार्थ निकेतन के शिविर में इजरायल, यमन, इरान, टर्की और अमेरिका से आये सुरों के सम्राट गिल रॉन शमा और उनके शिवा बैंड ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती का आशीर्वाद लेकर संगम तट से विदा ली। शिवा ग्रुप के मेंबर्स ने इस मौके पर नदियों के संरक्षण एवं उनको प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया।

कई भाषाओं के संगीत का संगम

शिविर में सोमवार को सूफी ग्रुप ने संगम के तट पर हिब्रू, संस्कृत और हिन्दी भाषा में अद्भुत, दिव्य और अलौकिक संगीत की प्रस्तृति दी। शुरुआत गिल रॉन शमा ने ओम ध्वनी से की। इस मौके पर सभी देशी-विदेशी श्रद्धालु संगीत की सुर लहरों में मस्त होकर थिरकते रहे। उन्होने संगीत के माध्यम से विश्व की प्रदूषित होती नदियाें को अविरल और निर्मल बनाने का संदेश दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि जल हमारा भविष्य ही नहीं बल्कि वर्तमान भी है, अत: जल की हर एक बूंद को संरक्षित करना हमारा दायित्व हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में 665 मिलियन लोगों तक सुरक्षित एवं स्वच्छ जल की पहुंच नहीं है। सूफी गायक गिल रॉन शमा ने पूरे विश्व में शान्ति की जरूरत को दर्शाते हुए मिलकर शांति का संदेश पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर साध्वी भगवती सरस्वती जी, ताल ओडेड, इजरायल, मायन लिनीक इजरायल, येर तजाबरी, कमाल सलीमन, अमीर शजर, ओफिर इवेनोडेन, इटाइ इलिअसी एवं अन्य कलाकारों ने विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही मिसिसिपी नदी, टाइग्रिस, जॉर्डन नदी, गंगा नदी, यमुना नदी आदि की स्वच्छता हेतु संगीत के माध्यम से जागरूक करने का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive