- नगर निगम नहीं जारी कर सका था टेंडर प्रक्रिया

- अब रिस्पांस टीम करेगी बड़े नालों की सफाई

बरेली : बड़े नालों की सफाई नगर निगम के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। चुनाव संपन्न हुए लंबा समय बीत गया है लेकिन निगम की उदासीनता के चलते अभी तक टेंडर प्रक्रिया तक जारी नहीं हो सकी है। लेकिन बड़े नालों की सफाई के लिए निगम ने अब रिस्पांस टीम की जिम्मेदारी दी है। जो कि एक एक करके नालों की सफाई करेगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने तक बड़े नालों की सफाई का जिम्मा रिस्पांस टीम के भरोसे ही रहेगा।

हादसे के बाद नाला सफाई की याद

फ्राईडे को छोटी विहार स्थित अंबेडकर नगर में बड़े नाले की दीवार टूटकर गिरने से पानी के बहाव के कारण सड़क कट गई थी जिसमें एक बच्चा घायल हो गया था। हादसे को लेकर पार्षदों ने भी मेयर के साथ बैठक कर बड़े नालों की सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की थी।

मेयर के पत्र पर नगर आयुक्त ने की व्यवस्था

सैटरडे को मेयर डॉ। उमेश गौतम ने नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन को मंडे को रिस्पांस टीम का गठन कर बड़े नालों की सफाई की कार्य योजना तैयार करने का आदेश जारी किया है।

तीन टीमें होंगी गठित

8-8 सदस्यों की तीन टीमों को गठन नाला सफाई के लिए किया जाएगा। यह टीम अगले सप्ताह से बड़े नालों की सफाई करेंगी।

वर्जन :

रिस्पांस टीम का गठन करने का आदेश दिया गया है। अगले सप्ताह से बड़े नालों की सफाई की शुरुआत कराई जाएगी।

सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त।

Posted By: Inextlive