अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनाव अभियान के दौरान अपने रेस्तराँ में नाश्ता कराने वाली एक महिला की उसके कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई.

ओहायो राज्य के ऐकरॉन में ऐन्स प्लेस में 70 वर्षीया जोसेफीन हैरिस ने जब थकान और सिहरन महसूस करने की बात की तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद हैरिस को रास्ते में दिल का दौरा पड़ा और उसके कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ओबामा सुबह साढ़े आठ बजे रेस्तराँ पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने टोस्ट के साथ, दो अंडे और बेकन का ऑर्डर दिया। समिट काउंटी में चिकित्सकीय जाँच करने वाले अधिकारियों के अनुसार जोसेफीन हैरिस की प्राकृतिक कारणों से मौत हुई इसलिए उनका शव परीक्षण नहीं होगा।

इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि ओबामा ने अपने विशेष विमान एयर फोर्स वन से हैरिस की बेटी को फोन करके अपनी 'शोक संवेदना' व्यक्त की है।

कार्नी ने कहा, "हैरिस से सुबह मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा और उन्होंने बताया कि वह पूरे परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं." ऐकरॉन बीकन जर्नल ने लिखा था कि हैरिस की जब ओबामा से मुलाकात हुई तो उन्होंने ओबामा को गले लगाया था। हैरिस की बहन फ्रैंकी एडकिन्स ने जर्नल को बताया, "निश्चित ही ये उनके लिए काफी बड़ी बात थी, वह ओबामा को काफी पसंद करती थीं."

Posted By: Inextlive