-जून-जुलाई में यूपीपीएससी ने करवाई थी मेंस की परीक्षा

-हाल ही में आ चुका है पीसीएस 2016 मेंस का रिजल्ट

vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लगभग दो साल बाद हाल ही में आए पीसीएस मेंस 2016 के परिणाम ने पीसीएस मेंस 2017 को लेकर प्रतियोगियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यूपी लोक सेवा आयोग भी पीसीएस मेंस 2017 के रिजल्ट को लेकर गंभीरता बरत रहा है। पीसीएस मेंस 2016 के रिजल्ट ने प्रतियोगियों के उस संशय को बहुत हद तक समाप्त कर दिया है, जिसमें प्री परीक्षा की आंसर की को लेकर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक विवाद बना हुआ था।

स्टे के बाद करवाई गई परीक्षा

पीसीएस मेंस 2016 की तरह ही उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा पीसीएस मेंस 2017 के रिजल्ट को लेकर संशय की स्थिति थी। प्री के एग्जाम में सवालों के गलत जवाब को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपीपीएससी की ओर से 17 मई को होने वाली पीसीएस (मुख्य) परीक्षा को दूसरी बार टालना पड़ा था। इससे पहले 17 मार्च को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि में भी बदलाव कर 17 मई किया गया था। बाद में हाईकोर्ट के निर्णय से पूरी परीक्षा ही फंस गई थी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद यूपीपीएससी ने तीसरी बार पीसीएस मेंस 2017 की डेट घोषित की और परीक्षा का आयोजन विगत माह 18 जून से 07 जुलाई के मध्य इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद में कराया गया।

प्रथम पाली में बंटा दूसरी का पर्चा

- 09:30 सुबह से दोपहर 12:30 एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे के मध्य करवाई गई थी मेंस की परीक्षा।

- 09:30 सुबह से 11:30 एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 02:30 से 04:30 बजे के करवाई गई पहले दिन सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की परीक्षा।

- 19 जून को सामान्य हिन्दी प्रथम सत्र एवं निबंध द्वितीय सत्र की परीक्षा का आयोजन होना था।

- 19 जून की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में दूसरी पाली का प्रश्न पत्र बंट गया था।

- इसे लेकर इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक बवाल हुआ।

- इसके बाद आयोग को पूरी परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी।

- 19 जून की परीक्षा का दोबारा आयोजन 07 जुलाई को करना पड़ा था।

- 2200 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ दी थी मेंस की परीक्षा।

पीसीएस 2017 के तथ्य

-19 जनवरी को घोषित किया था यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2017 का परिणाम।

- 24 सितम्बर 2017 को हुई थी प्रारम्भिक परीक्षा।

-21 जिलों में करवायी गयी थी परीक्षा।

-677 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 14,032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

-4,55,297 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था प्री परीक्षा में।

- 2,46,654 ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

हम प्रत्येक रिजल्ट को लेकर गंभीर हैं। सीबीआई जांच के दौर में आयोग कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में प्रतियोगियों को सकारात्मक रूख बनाकर रखना चाहिए और तैयारी को लेकर एकाग्र रहना चाहिए।

-जगदीश, सचिव, यूपी लोक सेवा आयोग

Posted By: Inextlive