GORAKHPUR : रिसर्च में फ्यूचर को लेकर बेस्ट ऑप्शन होने के बावजूद ट्यूजडे को हुए आरईटी एग्जाम में 68 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे. डीडीयू यूनिवर्सिटी से होने वाली रिसर्च के लिए नेट क्वालीफाई होने की कंडीशन लगने के बाद कैंडिडेट्स की संख्या में काफी कमी आई है. आरईटी में 386 सीट्स के लिए 843 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था. ट्यूजडे को डीडीयू यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में एग्जाम हुआ जिसमें 68 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे जबकि 775 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया.


साइंस स्ट्रीम में कैंडिडेट्स की धूमरिसर्च के लिए साइंस और आट्र्स दोनों में कुल मिलाकर 17 सब्जेक्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरवाए गए हैं। इसमें कैंडिडेट्स ने सबसे ज्यादा इंटरेस्ट साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स में दिखाया है। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन केमिस्ट्री के लिए हुआ, जिसमें 133 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्टे्रशन कराया। वहीं बॉटनी और जुलॉजी में भी 100 से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। आरईटी एग्जाम के कॉर्डिनेटर प्रो। एचएस शुक्ला ने बताया कि एग्जाम दो सेंटर पर हुआ था। पहले सेंटर पर 423 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, मगर एग्जाम देने 388 कैंडिडेट आए। वहीं दूसरे सेंटर पर 420 रजिस्टर्ड थे और एग्जाम देने 387 कैंडिडेट्स आए।

Posted By: Inextlive