Gorakhpur : नवोदय विद्यालय जंगल अगही गोरखपुर के रि- यूनियन में एक्स स्टूडेंट्स ने अच्छे कामों के लिए दोबारा संकल्प लिया. बतौर चीफ गेस्ट लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य भारत सिंह चौहान ने कहा कि जीवन के मार्ग में तमाम कठिनाइयां आती हैं. इनसे डरकर सत्य के मार्ग से हटना नहीं है. जो लोग छोटी मोटी प्रॉब्लम से डर जाते हैं. जीवन पर प्रॉब्लम उनके पीछे पड़ी रहती है.


कभी आंखें भर आईं तो कभी खूब मुस्कुराए पूर्व छात्रों ने नवोदय विद्यालय की यादों पर खूब चर्चा की। इन चर्चाओं में कुछ बातें ऐसी भी सामने आई जिनको सुनकर आंखें भर आईं। कभी ऐसा भी पल आया कि स्मृतियों ने मुस्कुराने और ठहाके भरने पर मजबूर कर दिया। प्रिसिंपल के हाथों हुई पिटाई, म्यूजिक टीचर का मुर्गा बनाना, मैडम को चिढ़ाना सहित कई ऐसी घटनाओं पर चर्चाएं हुई जिनकी वजह से आज जीवन में बड़ा बदलाव आया है। नवोदयन मित्र करेंगे सोसायटी की मदद
पूर्व छात्रों ने संकल्प लिया कि वे समाज ने उनको बहुत कुछ दिया है। इसकी भरपाई करने के लिए वे सोसायटी की मदद करेंगे। इसके लिए नवोदयन मित्र का गठन किया गया जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी कराई जाएगी। इस मौके विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यापक आरएस राव एसआर मलिक, सिविल जज संजीव पांडेय, मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव, पीसीएस अजातशत्रु शाही, एडवोकेट रामनरेश पासवान, मेजर आलोक सिंह, संतोष गोंड, पूणेंदु शुक्ल, अनुराधा सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, गजानन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive