Once upon a time in small-town India there lived two intelligent boys. One wanted to use his intelligence to make money. One wanted to use his intelligence to create a revolution.The problem was they both loved the same girl.


यंग राइटर चेतन भगत की नई किताब रिवोल्यूशन 2020 की मांग काफी बढ़ रही है. देश भर के युवा और रेगुलर रीडर्स को यह किताब बहुत पसंद आ रही है. इस किताब को अभी तक चेतन की आई सारी किताबों में से सबसे ज्यादा और जल्दी बिकनी वाली किताब माना जा रहा है.  चेतन ने अपनी बुक Revolution 2020 को शुक्रवार को मार्केट में उतारा था. लव स्टोरी की सोशल मिक्सिंग के साथ आई यह किताब देश के ज्यादातर बुक स्टॉल पर आ चुकी है. इस किताब को ऑनलाइन बेचने वाली वेबसाइट्स 40 % तक की छूट भी दे रही हैं. हर बार की तरह ही इस बार भी चेतन ने कहानी में लव का तड़का डाला है. अपना बुक के बारे में चेतन कुछ ऐसे बताते हैं-  "Once upon a time, in small-town India, there lived two intelligent boys.


One wanted to use his intelligence to make money.One wanted to use his intelligence to create a revolution.The problem was, they both loved the same girl."

बताया जा रहा है कि रिवोल्यूशन 2020 कहानी है बचपन के दोस्तों गोपाल, राघव और आरती की जो प्यार और सक्सेस के लिए वाराणसी में स्ट्रगल कर रहे हैं. उन्हे महसूस होता है कि यहां सम्मान सिर्फ भ्रष्ट लोगों के हिस्से में ही आता है.

Posted By: Divyanshu Bhard