फुकरे में अपने लिए किंग खान से सेक्‍सी एक्‍ट्रेस का रिमार्क मिलने पर एक्‍ट्रेस ऋचा चढ्ढा बेहद एक्‍साइटेड हैं. आइए जानते हैं गैंग्‍स ऑफ वासेपुर और फुकरे में अपने रोल्‍स के लिए चर्चा में आने वाली इस एक्‍ट्रेस के दिल की बातें उसी की जुबानी.

गैंग्स ऑफ वासेपुर और फुकरे में दो लाउड माउथ कैरेक्टर्स, क्या आपको टाइपकास्ट बनने से डर नहीं लगता है?
नहीं, मुझे ऐसी किसी भी चीज को लेकर कोई डर नहीं है. मैं खुद को काफी फॉर्च्यूनेट मानती हूं क्योंकि आजकल के डायरेक्टर्स समझते हैं कि मैं सिर्फ एक कैरेक्टर प्ले कर रही होती हूं. मैंने शाय कैरेक्टर्स भी किए हैं पर मेरे लाउड कैरेक्टर्स ज्यादा पॉपुलर रहे हैं.
क्या आप फुकरे को मिले रिस्पांस से सैटिस्फाइड हैं?
मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को इतना ओवरव्हेल्मिंग रिस्पांस मिलेगा. लोग इस फिल्म को दो दो बार देखने गए हैं, उन्होंने एक्सपेक्ट भी नहीं किया था कि फिल्म इतनी फनी होगी. इस मूवी ने प्रूव कर दिया है कि यहां कंटेंट ही किंग होता है.
 
क्या ‘भोली पंजाबन’ के कैरेक्टर से आपने भी कुछ आदतें सीखी हैं?
‘भेली पंजाबन’ को सिर्फ पैसे से प्यार है. मैं इस कैरेक्टर से खुद को जरा भी रिलेट नहीं करती हूं. वह काफी हद तक क्रूअल है. मैं उससे सिर्फ एक ही चीज लेना चाहूंगी और वह है ‘पॉवर.’
यह कैरेक्टर प्ले करते वक्त आपने किन बातों का ख्याल रखा?
मैं इस बात को लेकर नर्वस जरूर थी कि ग्रे शेडेड वुमन कैरेक्टर्स को स्क्रीन पर निगेटिव तरीके से दिखाया जाता है पर यह कैरेक्टर थोड़ा डिफरेंट था.  जब मैं ‘फुकरे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रितेश की पार्टी पर गई थी तो वहां शाहरुख खान ने मुझे गले लगाते हुए कहा कि तुम स्क्रीन पर एक सेक्सी एक्टर लगी हो.

क्या स्क्रीन पर फाउल लैंग्वेज का यूज करना एंबैरेसिंग था?
फिल्म में ज्यादा फाउल लैंग्वेज का यूज भी नहीं किया गया है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद यह इतना भी बुरा नहीं था.
इस साल आप और क्या कर रही हैं?
मेरी तमंचे नाम की एक एक्शन रोमांस मूवी आएगी. इस फिल्म में मैंने कुछ स्टंट्स भी किए हैं जिसके चलते मेरा पैर भी टूट गया था और मुझे दो महीनों तक व्हील चेयर पर रहना पड़ा था. ‘इश्केरिया’ भी है (नील नितिन मुकेश के साथ) और एक लव स्टोरी है, ‘रामलीला’.
 
संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ से आपको क्या उम्मीदे हैं?
हालांकि यह मूवी राम (रनवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) के बारे में है पर इस फिल्म में मुझे भी एक क्यूट कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिल रहा है. मैं इस फिल्म को करने से मना कर देती अगर मुझे जरा सा भी फील होता कि फिल्म में इस रोल की इम्पॉर्टेंस कम है. भोली जहां फियरफुल थी वहीं यह कैरेक्टर बहुत लवेबल होगा. मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी थी, यह फिल्म मैंने सिर्फ संजय लिए की है.
 
मीरा नायर की ‘गॉड रूम’ कैसे मिली?
मीरा ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का एक ट्रायल देखा था और उन्हें ‘ओए लकी लकी ओए’ में मेरी परफॉर्मेंस भी पसंद आई थी. कई स्टैब्लिश्ड एक्ट्रेसेज भी इस रेस में थीं पर उन्होंने मुझे सेलेक्ट किया. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें इस रोल के लिए कोई ऐसा इंसान चाहिए था जिसके पैर खूबसूरत हों. उन्होंने मुझे अपनी स्कर्ट उठाने के लिए भी कहा था ताकि वह मेरी थाइज अच्छी तरह देख सकें.

Posted By: Kushal Mishra