दुनिया की सबसे अमीर शख्स बनने की राह पर आस्ट्रेलिया की गिना रिनेहार्ट. एक साल में double हुई asset कार्लोस स्लीम और बिल गेट्स को पछाडऩे की उम्मीद


कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बढ़ते दामों के बीच आस्ट्रेलियन आयरन ओर मैग्नेट गिना रिनेहार्ट दुनिया की सबसे रईस शख्स बनने की राह पर हैं. उनकी असेट्स पिछले साल दोगुने से अधिक बढक़र 6.8 अरब पाउंड पर पहुंच गई. सिटीग्रुप के अनुमान के मुताबिक, 57 साल की रिनेहार्ट पर्थ स्थित हैनकॉक प्रोसपेक्टिंग की ओनर मैक्सिको के कार्लोस स्लीम को पछाडऩे की तैयारी में हैं. स्लीम 46 अरब पाउंड और माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसीडेंट बिल गेट्स 35 अरब पाउंड के मालिक हैं.No share holderद टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फिलहाल आस्ट्रेलिया की सबसे रिचेस्ट इंडिविजुअल हैं. रिपोर्ट में सिटीग्रुप के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रिनेहार्ट तीन कोल प्रोजेक्ट्स और एक आयरन ओर प्रोजेक्ट डेवलप कर रही हैं. इससे वह स्लीम और गेट्स को पछाड़ देंगी, क्योंकि उनकी कंपनियों में कोई शेयरहोल्डर नहीं हैं. वह अकेले ही इस पूरे प्रोजेक्ट की ओनर हैं.
विरासत में मिला business


गिना रिनेहार्ट को यह बिजनेस अपने पिता से 20 साल पहले विरासत में मिला. गिना ने दो बार शादी की और उनके दूसरे हसबैंड फ्रैंक रिनेहार्ट की 1990 में मौत हो गई. इसके बाद गिना ने अकेले ही सारा कारोबार संभाला और वाल्मार्ट के उत्तराधिकारी जॉन डाल्टन की विडो क्रिस्टी वाल्टन के साथ दुनिया की वेल्दिएस्ट वुमेन की लिस्ट में शामिल हो गईं. 2006 में बीआरडब्ल्यू मैग्जीन ने रिनेहार्ट को आस्ट्रेलिया की पहली फीमेल बिलियनेयर डिक्लेयर किया था. उस वक्त उनकी असेट्स 1.8 बिलियन डॉलर थी. इस तरह वह आस्ट्रेलिया की आठवीं सबसे अमीर महिला बनीं. 2007 में वह चौथे स्थान पर आ गईं, जबकि 2010 में उन्होंने 4.75 बिलियन डॉलर की असेट्स के साथ टॉप प्लेस पर कब्जा जमा लिया. फोब्र्स एशिया ने भी 2011 में उन्हें अपनी रिचेस्ट लिस्ट में सबसे अमीर आस्ट्रेलियन के तौर पर जगह दी.

Posted By: Divyanshu Bhard