With plunging necklines and rising hemlines dressing up may have become an ‘exotic’ experience but it increases chances of wardrobe malfunction. The right lingerie would save you from such fatal glitches.


शोल्डरलेस गाउन, नूडल स्ट्रैप्स, बॉडी हगिंग आउटफिट्स, इनका ट्रेंड इतना बढ़ चुका है कि इन्हें अपनी वॉर्डरोब से दूर रखना पॉसिबल नहीं है. मगर इन ड्रेसेस को कैरी करने का भी अपना एक तरीका है. ऑफ शोल्डर टॉप को नॉर्मल नूडल स्ट्रैप स्लिप के ऊपर पहनेंगी तो कितना भी स्ट्रैप्स ढक लें लेकिन वह साइड से दिखाई देंगे. इसी तरह हल्की सी भी चूक बॉडी हगिंग या फ्रंट स्लिट वाले टॉप को एम्बैरेसमेंट की वजह बना सकती है. इन सबसे बचने का तरीका है सही लांजरी का सेलेक्शन.Fitted dress


बॉडी हगिंग ड्रेस को एक बार पहले पहनकर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि वह इतनी फिट हो कि लांजरी लाइन्स ऊपर से साफ पता चलें. ड्रेस में हमेशा सांस लेने की जगह होनी चाहिए वरना आप कितना भी सीमलेस लांजरी पहनें, लाइन्स साफ दिखेंगी. वेल फिटेड ड्रेस के अंदर हमेशा सीमलेस लांजरी होनी चाहिए.Lace or sheer dress

आउटफिट्स हल्के से भी ट्रांजी हों तो लांजरी के कलर को बहुत केयरफुली सेलेक्ट करें. टॉप के लिए ट्रांसपैरेंट स्ट्रैप या स्ट्रैपलेस लांजरी चुनें. अगर कांट्रास्ट क्रिएट करना हो तो कांट्रास्टिंग कलर का स्पैगटी या ट्यूब टॉप अंदर पहना जा सकता है. अगर इससे बचना हो तो न्यूड कलर के सीमलेस अंडरगारमेंट्स सबसे सेफ ऑप्शन है.Low and deep necklinesऑफ शोल्डर, नूडल स्ट्रैप, बैकलेस या डीप नेक वाली ड्रेसेज़ पहनने से पहले लांजरी की च्वॉइस बेहद सावधानी से करें. किसी तरह की अनकम्फर्टेबल सिचुएशन से बचने के लिए डबल साइडेड टेप्स यूज करें. ये टेप्स आपकी ड्र्रेस को स्किन के साथ फिक्स कर देते हैं और नेकलाइन्स को सिक्योर कर देते हैं. जी हां, टीवी पर ऐसी नेकलाइन्स में ग्लैमरस दिखने वाली मॉडल्स और एक्ट्रेसेज भी इन ड्रेसेज को ऐसे ही कैरी करती है.Short skirtशॉर्ट स्कर्ट देखने में अच्छी लगती है लेकिन फ्रिल्ड स्कट्र्स का हल्का सा उठना या नॉर्मल टाइट स्कर्ट का भी उठते-बैठते वक्त उठ जाना नॉर्मल है. इससे बचने के लिए स्किन कलर के फिटेड शॉट्र्स पहनें.How to avoid sweat stainsबॉडी हगिंग ड्रेस में स्वेट स्टेंस बनना कॉमन प्रॉब्लम है. इससे बचने के लिए अंडरआर्म शील्ड्स यूज करें. ये शील्ड्स डिस्पोसेबल होती हैं और इन्हें क्लोदिंग के अंदर यूज किया जाता है. इससे स्वेट स्टेंस आपकी ड्रेस पर नजर नहीं आएंगे. अगर स्लीवलेस ड्रेस पहनना हो तो डियोड्रेंट अप्लाई करने से पहले थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च या बेबी पाउडर अप्लाई करें. इससे ये ज़्यादा वक्त तक टिकेगा.

What to carry with you

अपने साथ छोटे सेफ्टी पिन्स का बंच रखें जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है.ऑफ शोल्डर टॉप या गाउन पहन रही हैं तो डबल साइडेड टेप और सिजर जरूर साथ रखें. इससे कुछ कमी फील होने पर आप उसे फौरन फिक्स कर कांशस दिखने से बच सकेंगी.स्वेट स्टेन्स से बचने के लिए अंडरआर्म शील्ड्स रख सकती हैं. स्टॉकिंग्स अक्सर लूज होकर स्लिप होने लगती हैं. अपने साथ एक ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश जरूर रखें ताकि जब भी ऐसा हो तो नेलपॉलिश को स्टॉकिंग पर लगा कर आप उसे अपनी स्किन के साथ फिक्स कर सकें.

Story:Kratika Agarwal

Posted By: Surabhi Yadav