RANCHI : रिम्स का रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट मंगलवार को सुबह क्0 बजे से लेकर डेढ़ बजे दिन तक बंद रहा। तकनीकी कारणों से इस दौरान लोगों की जांच नहीं की सकी। इस बीच सैकड़ों मरीजों की लंबी लाइन लग गई थी। इसी बीच एक परिजन ने गार्ड के साथ गाली गलौज कर दी और डाक्टरों को भी भला बुरा कहा। रातू के रहने वाले अयुब ने जांच के बारे में जब सख्ती से पूछा तो उसकी वहां मौजूद गार्ड से मारपीट भी हो गई। काफी संख्या में मौजूद लोग भी मामला समझ नहीं पाए। लोग तो इस इंतजार में खड़े थे कि कब जांच शुरू हो। लेकिन काफी देर तक जांच शुरू नहीं हो सका। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस आई भी लेकिन गा‌र्ड्स ने आरोपी को पुलिस को नहीं सौंपा और उसे छोड़ ि1दया गया।

डायरेक्टर डॉ। एस हैदर से सीधी बात

आई नेक्स्ट : नर्सो की मनमानी के कई और शिकायतें मिल रही है?

जवाब : हां, इसकी शिकायत मुझे मिली है और मैंने सुपरिटेंडेंट को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

आई नेक्स्ट : नर्स ने एक मरीज को जलील किया, जिससे मरीज ने वार्ड छोड़ दिया?

जवाब : इसके लिए भी सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि दोषी पाए जाने पर नर्सो को बैठा दिया जाए।

आई नेक्स्ट : हास्पिटल में गार्ड और परिजनों के बीच मारपीट हुई है?

जवाब : इसकी सूचना फिलहाल मुझे नहीं मिली है। इसलिए कुछ कहना मुश्किल है।

नदी में मिला युवक का शव

नामकुम थाना पुलिस ने जोरार गांव के समीप सपाही नदी से क्7 वर्षीय माइकल तिर्की का शव बरामद किया है। नामकुम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नदी में एक युवक का शव देखा गया है। सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदीं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted By: Inextlive