RANCHI: रिम्स की सिक्योरिटी में तैनात सैकड़ों गा‌र्ड्स ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है। ड्यूटी से हटाने की घोषणा के बाद सिक्योरिटी गा‌र्ड्स ने 19 फरवरी से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया था। लेकिन शनिवार को बैठक के बाद गा‌र्ड्स ने 18 फरवरी से ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर एक पत्र भी डायरेक्टर को गा‌र्ड्स ने लिखा है। साथ ही इसकी कॉपी रिम्स के सीनियर अधिकारियों को भी उपलब्ध करा दी गई है। एसोसिएशन की बैठक में काला बिल्ला लगाकर प्रबंधन के निर्णय का विरोध करने की भी बात कही गई। गा‌र्ड्स का कहना है कि इतने सालों की नौकरी के बाद उन्हें हटाया जा रहा है। ऐसे में उन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति हो जाएगी। इतना ही नहीं, मामले को लेकर गा‌र्ड्स ने मुख्यमंत्री समेत झारखंड के वरीय अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है। बताते चलें कि रिम्स में सुरक्षा की जिम्मेवारी आर्मी के रिटायर्ड जवानों को सौंपने के निर्णय के बाद गा‌र्ड्स आंदोलन करने को तैयार हैं।

अपर नगर आयुक्त पहुंचे झिरी

रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शनिवार को झिरी डंपिंग यार्ड का इंस्पेक्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने यार्ड में वेस्ट की डंपिंग और सेग्रीगेशन की व्यवस्था भी देखी। इस दौरान उन्होंने वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर भी जगह को चिन्हित किया। जहां उनके साथ नगर निगम के अधिकारी और आरएमएसडब्ल्यू के अधिकारी भी मौजूद थे। बताते चलें कि वेस्ट टू एनर्जी का प्लांट लगाने के लिए सालों से योजना बनाई जा रही है। इसके बाद भी आजतक प्लांट का काम शुरू नहीं हो पाया है। वहीं निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने रैग पिकर्स का भी हालचाल जाना। मौके पर असिस्टेंट हेल्थ आफिसर डॉ। किरण कुमारी, ओमकार पांडेय के अलावा इंजीनियरिंग सेल के भी अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive