कोई भी कर्मचारी जब किसी कंपनी को ज्‍वइन करता है तो वह सोचता है कि उसकी सैलेरी कब कैसे और कितनी बढ़ेगी। कर्मचारी जो सालों से कंपनी मे काम कर रहा है उसकी सैलरी कई सालों बाद भी बढ़ नही पाती है। देश मे कई बड़े कारोबारी घराने मौजदू हैं जिनके बच्‍चे कंपनी मे नौकरी ज्‍वाइन करते ही करोड़ों रूपये पाने लगते हैं। फैमिली बिजनैस में इन प्रमुख कारोबारी घरानों के बच्‍चों की जिम्मेदारी और इन्वाल्वमेंट दोनों को बढ़ाया जा रहा है। हम आप को अंबानी से अडानी और प्रेमजी से खोराकीवाला के बच्‍चे भी करोड़पति क्लब ज्वॉइन कर चुके हैं।


अडानी के बेटे की सैलरी
गुजराती इंडस्ट्रलिस्ट गौतम अडानी के बेटे करन को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का सी.ई.ओ. अप्वॉइंट किया गया है। बोर्ड ने करन के लिए सालाना पैकेज 1.5 करोड़ रुपए मंजूर किया है। इसमें सैलरी और दूसरे बेनेफिट्स भी शामिल हैं।

सुदर्शन वेणु की सैलेरी
टी.वी.एस. मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन वेणु ने कंपनी में ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट ज्वाइन की हैं। सुदर्शन को फाइनैंशियल ईयर 2015-16 मे कंपनी से सालाना पैकेज 9.59 करोड़ रुपए दिया गया था। अब कंपनी उनका पैकेज बढ़ा सकती है। कंपनी में उनका इन्वॉल्वमेंट देखकर ही कंपनी उनका पैकेज बढ़ाने पर विचार कर रही है। सुदर्शन कंपनी के बिजनैस में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। देश-विदेश में बिजनैस बढ़ाने के मौकों की तलाश में उनकी अहम भूमिका रहती है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra