ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' का ट्रलेर जारी हो चुका है। ऋषि फिल्म में एक मुसलमान परिवार के मुखिया का रोल निभा रहे हैं जिस पर आतंकवादी हमले के चलते देशद्रोह का आरोप लगता है। ये देखना दिलचस्प होगा तापसी पन्नू अदालत में ऋषि की वकालत कर उन्हें इस आरोप से बचा पाती हैं या नहीं। यहां देखें ट्रेलर...

हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता
कानपुर।
ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर आउट हो चुका है। फिल्म का ये ट्रेलर वीडियो काफी इंटेंस है जिसमें ऋषि कपूर एक ऐसे मुसलमान की भूमिका में हैं जिस पर देशद्रोही होने का आरोप लगता है। वहीं तापसी पन्नू अदालत में उनकी वकालत करते नजर आ रही हैं। फिल्म बस इतना मैसेज देना चाहती है कि हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता। ऋषि कपूर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार पर लगे आतंकवादी होने के आरोपों से बाहर निकलना चाहते हैं जिसमें उनकी मदद तापसी करती हैं। ट्रेलर में पूरा समाज ऋषि कपूर के परिवार के खिलाफ हो जाता है। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...

ये है मुल्क। #MULK #MyMULKhttps://t.co/jbZO7BiHv3

— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 9, 2018


ये हैं फिल्म के मुख्य किरदार
फिल्म में प्रतीक बब्बर, आशुतोष राणा, रजत कपूर और मनोज पहवा भी अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी के बाद इन सभी किरदारों का अहम रोल है। मनोज फिल्म के ट्रेलर में ऋषि कपूर के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं तो प्रतीक उनके बेटे का रोल करते दिख रहे हैं। वहीं आशुतोष राणा विपक्षी वकील की भूमिका में दिखे। ट्रेलर के शुरुआत के एक सीन में प्रतीक किसी कमरे में कैद होते हैं और पुलिस उन्हें चारों ओर से घेर लेती है। ऐसे में ऋषि उसे फोन करके घर बुलाते हैं तो प्रतीक कहते हैं, 'अभी नहीं आ सकेंगे। हम अपने मजहब के लिए लडा़ई पर निकले हैं। खुदा हाफिज'  


यहां देखें फिल्मों के संस्कारी बाउजी आलोक नाथ की 'असंस्कारी' तस्वीरें, आखें फटी रह जाएंगी


'संजू' की अब तक की कमाई ने आने वाली फिल्मों के लिए खडी की ये 6 मुसीबतें, 300 करोड़ से सिर्फ इतना दूर

 

Posted By: Vandana Sharma