बाजारों में नया चलन, सोने की राखी के बढ़ रहे खरीदार

Meerut। रक्षाबंधन के पर्व के नजदीक आते ही शहर के बाजारों में चहलकदमी बढ़ गई है। इस बार बाजारों में साधारण राखी के साथ-साथ सोने और चांदी वाली राखियों की काफी डिमांड की जा रही है।

सोने-चांदी की राखी

शहर के मुख्य बाजारों के अलावा इस बार सोने और चांदी की मनपसंद राखियां खरीदने के लिए लोग सर्राफा बाजार भी पहुंच रहे हैं। बाजार में चांदी वाली राखी की कीमत तीन सौ से दो हजार रूपये तो सोने वाली वाली राखी की कीमत 3 हजार से लेकर 50 हजार तक है।

सोने व चांदी की राखियों की डिमांड तो हर साल होती है। परंतु इस साल कुछ ज्यादा ही लोग इनकी डिमौंड कर रहे हैं।

अनुज कुमार, व्यापारी

हर साल चांदी की राखियों की खूब ब्रिकी होती है लेकिन इस बार सोने की राखियों की डिमांड बढ़ रही है।

कृष्णा, व्यापारी

Posted By: Inextlive