-यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने गवर्नर -सीएम को बांटा निमंत्रण

PATNA: मैं कुंभ का निमंत्रण लेकर आई हूं और मेरा यह न्योता राज्यपाल से लेकर प्रदेश की आम जनता के लिए है। हम चाहते हैं आप सभी इस एतिहासिक मेले में आइए और पुण्य कमाइए। यह आग्रह उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया है। जन जन को प्रयागराज की धरती पर आने का निमंत्रण देते हुए उन्होने कहा कि हम आप सभी के लिए हर तरह की तैयारी कर रखें हैं। वह शनिवार को पटना में पर्यटन विभाग यूपी और सीआईआई के तत्वाधान में आयोजित प्रेसवार्ता में अपना विचार व्यक्त कीं।

लोगों से जुड़ने की अपील की

शनिवार को यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रयागराज में प्रारंभ हो रहे कुंभ के माध्यम से लोगों को अपने अतीत से एक बार फिर जुड़ने का मौका मिलेगा। वह बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सत्ता व विपक्ष तक को निमंत्रण दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी उन्होने बुलाया है।

प्रयागराज में बसेगा नया भारत

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रयागराज में एक नया भारत बसने जा रहा। अलौकिक दर्शन के लिए देश के हर किसी को वहां आना चाहिए। ऐसे अवसर बहुत कम बनते हैं। कुंभ भारत की महान परंपरा का प्रतीक है।

लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

-कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और प्रयटको को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाए मिलेंगी।

- मेले में पहली बार 10000 व्यक्तियों की क्षमता युक्त गंगा पण्डाल बनाए गए हैं।

- 2000 क्षमता का एक प्रवचन पण्डाल बनाया गया है।

- 1000 क्षमता के 4 सांस्कृतिक पण्डाल बनाए जा रहे है।

- 20000 आम श्रद्धालुओं के लिए प्रथम बार यात्री निवास की व्यवस्था भी की जा रही है।

- 5000लोगो के रहने की व्यवस्था के लिए 5स्टार एवं 3स्टार टेंट का निर्माण किया जा रहा है।

- मेले तक लोगो के पहुंचने के लिए 400 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है।

- ई .व्हीकल्स से घूमने कि व्यवस्था कि जाएगी।

- भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया गया है।

- एक नए एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया गया है।

Posted By: Inextlive