सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर शिक्षकों व कर्मचारियों के सामने अपने विचार रखे...


prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय चिंतन शिविर का रविवार को समापन हो गया। अलोपीबाग चुंगी स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के दूसरे दिन की शुरुआत सांसद रीता बहुगुणा जोशी के द्वारा पौधों को जल देकर किया गया। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है और यह उन्हें मिलना चाहिए, रविवार को शिविर में सहयोग एवं सहभागिता हेतु विभिन्न विभागों के संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस वर्मा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ यादव, लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, महामंत्री अंशू केडिया, पी.डब्ल्यू। डी। कर्मचारी एसोसियेशन के अध्यक्ष राम सुफल वर्मा, महेन्द्र यादव अध्यक्ष बेसिक शिक्षक एसोसिएशन, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन विभाग के प्रयागराज के जिलामन्त्री सिद्धार्थ सोनकर, उत्तर प्रदेश सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रयागराज जिलाध्यक्ष नरसिंह, राज्यवर्धन सिंह अध्यक्ष वाणिज्यकर, संदीप बडोला जी फार्मशिष्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष फार्मासिस्ट एसोसिएशन संदीप भड़ाना, श्रीकृष्ण चंद्रा रिटायर्ड अधिकारी संघ, संजीत यादव पी.डब्ल्यू। डी। के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूरी रेलवे एसोसिएशन, राजेन्द्र तिवारी प्रदेश मंत्री बाल विकास पुष्टाहार विभाग, राकेश यादव अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ सभी ने एक सुर में कहा देश के साठ लाख व उत्तर प्रदेश के 13 लाख शिक्षकों, कर्मचारियों अधिकारियों की पुरानी पेंशन सरकार को बहाल करना ही पड़ेगा।

Posted By: Inextlive