नामांकन के दौरान इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशियों ने दिया हलफनामा

लखपति हैं भाजपा और महागठबंधन के दोनों सीटों के प्रत्याशी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट से चुनाव मैदान में भाजपा के टिकट पर उतरीं दोनो प्रत्याशियों पर अलग-अलग मामलों में मुकदमा चल रहा है. सोमवार को नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार इलाहाबाद संसदीय सीट की प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी पर लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में एक, कृष्णानगर में दो व वजीरगंज थाना सहित कुल पांच और प्रयागराज में एक मुकदमा दर्ज हैं तो फूलपुर सीट की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल पर शंकरगढ़ थाने में और एसीजेएम-18 में एक मुकदमा चल रहा है.

केशरी देवी पटेल, भाजपा

संपत्ति का नुकसान व दु‌र्व्यवहार में मुकदमा अपराध संख्या-76, 97 वर्ष 1997 में दर्ज हुआ था.

सरकारी कार्य में अवरोध व दु‌र्व्यवहार में कर्नलगंज कोतवाली में अपराध संख्या-254 वर्ष 2004 में दर्ज किया गया था.

स्वर्ण आभूषण व रत्‍‌न पांच सौ ग्राम है. जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपए है. एक रिवाल्वर एक लाख रुपए की कीमत वाली, एक राइफल 70 हजार रुपए कीमत की है.

पति के पास दस लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण हैं तो एक दोनाली बंदूक तीस हजार रुपए मूल्य की है.

पंजाब नेशनल बैंक, सिविल लाइंस शाखा में आवासीय ऋण खुद के नाम 2523557 रूपए है.

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवां से एमए वर्ष 2012 में किया था.

डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा

हाथ में नकद 40 हजार रुपए है.

एचएडीएफसी बैंक, बचत खाता न्यू फ्रेंड कालोनी शाखा में 76498 रूपए

एसबीआई, विश्वविद्यालय शाखा में 1650736.08 रुपए

स्टेट बैंक आफ इंडिया, विधानसभा शाखा लखनऊ में 4528397 रूपए जमा किया गया है.

गल्फ आयल कारपोरेशन में 68000 रुपए मूल्य के शेयर

गल्फ आयल लुब्रीकेंट इंडिया लिमिटेड में 175020 रुपए मूल्य के शेयर

इंडिया बुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड में 59075 रुपए के शेयर और आईटीसी लिमिटेड में 4406.25 रुपए मूल्य के शेयर है.

साथ ही दो लाख रुपए का बीमा बजाज एलाइंज फ्यूचर वेल्थ गेन इंश्योरेंस स्कीम के तहत जमा किया है.

खुद के पास 360745 रुपए की कीमत का 110 ग्राम सोना है. 35 हजार रूपए का मोबाइल है.

हजरतगंज कोतवाली में मुख्य अपराध संख्या 489, 2015

कृष्णा नगर लखनऊ में मुख्य अपराध संख्या 90 वर्ष 2012

कृष्णानगर मुख्य अपराध संख्या 83 वर्ष 2012

सदर लखनऊ में अपराध संख्या 85 वर्ष 2010 म्योराबादबाद में अपराध संख्या 604 वर्ष 2009

प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में अपराध संख्या 4235080015 वर्ष 2008 में दर्ज हुआ था.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 1981 में यानि पीएचडी हैं.

राजेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजवादी पार्टी

इनके पास हाथ में नकद 945000 रुपए हैं

आईसीआईसीआई, सिविल लाइंस शाखा में 151515.04 रूपए जमा

बैंक आफ इंडिया, झूंसी शाखा में 94628.67 रुपए बचत खाते में जमा है

एसबीआई, झूंसी शाखा में बचत खाता में 395461.46 और यहीं पर करेंट एकाउंट में 50 हजार रुपए जमा किया है.

शेयर व बांड के तहत एक्सिस लांग टर्म इक्विटी फंड में 376966.36 रुपए

डीएसपी टैक्स सर्वर फंड में 335671 रुपए का शेयर

एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड में 597193.88

आईसीआईसीआई लांग टर्म इक्विटी फंड में 206373.24 रुपए

आईडीएफसी इंफ्रा सिक्योर फंड में 789626.20 रुपए व कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड में 972775.31 रुपए जमा किया है.

इनके पास दो टैंकर, एक होंडा सिटी व एक वैगनआर कार है.

3506 ग्राम की गोल्ड क्वाइन जिसकी कीमत 817500 रुपए है. मौजा अंदावा में कृषि भूमि है.

पंधारी यादव, समाजवादी पार्टी

इनके पास हाथ में चार लाख रूपए नकद है

एसबीआई त्रिवेणी शाखा में 43696 रूपए

बैक आफ बड़ौदा, अल्लापुर शाखा में 52104.92 रुपए

बैक आफ बड़ौदा, अल्लापुर में संयुक्त खाता में 4350 रुपए

बैक आफ बड़ौदा, कीडगंज में चालीस हजार रुपए जमा किया गया है.

एक हीरो होंडा स्पलेंडर है. बीस ग्राम स्वर्ण आभूषण 60 हजार रुपए कीमत का है.

एक राइफल है जिसकी कीमत एक लाख रूपए है.

स्नातक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से वर्ष 1990 में किया है

Posted By: Vijay Pandey