कॉलेज लाइफ की बात ही निराली होती है. एक-एक पल को हम अपने दिलों में उतारते हैं. वो ऐसी यादें होती हैं जो ताउम्र बनी रहती हैं.


इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आई नेक्स्ट ने आयोजित की फ्रेशर्स पार्टीइंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट खगौल में कुछ ऐसी ही समां बंधी थी शनिवार को, जब फ्रेशर्स पार्टी में यूथ ने धमाल मचाया। आई नेक्स्ट की ओर आयोजित इस फ्रेशर्स पार्टी में ड्यूक, सुधा और एवेन्स गिफ्ट स्पांस्र्ड हैं, वहीं यूटीवी बिंदास सह प्रायोजक है। जागृति-रिजवान ने मारी बाजी


कार्यक्रम की शुरुआत भले ही वेलकम सांग 'क्षमा याचना से हुई, लेकिन रैंप पर जब फ्रेशर्स की एंट्री हुई, तो तालियों से उनका स्वागत किया गया। रैंप पर सबसे पहले दीप्ति अग्रवाल उतरी, उसके बाद फिर अन्य प्रतिभागी आते गए। इसमें बाजी मारी रिजवान व जागृति ने। रिजवान को मिस्टर फ्रेशर, तो जागृति को मिस फ्रेशर चुना गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर तारकेश्वर सिंह ने यह एक ऐसा पल होता है, जो ताउम्र जेहन में बंधी रहती है। इस मौके पर वीरेश्वर प्रसाद, प्रो। हलधर, मोना, प्रो। विनोद जज के रूप में उपस्थित थे। वहीं प्रोग्राम में इंस्टीच्यूट के चेयर पर्सन समरिन्द्र सिंह, इंग्लिश एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट की फैकल्टी नूतन समेत अनेक लोग उपस्थित थे. 

मिस्टर फ्रेशर  - रिजवानमिस फ्रेशर  - जागृतिमोस्ट डिजाइरेबल ब्वायज - अमितमोस्ट डिजाइरेबल गर्ल  - प्रियंकामोस्ट कांफिडेंट गर्ल - दीप्ति अग्रवालमोस्ट मॉस्क्यूलर  - विकास


बेस्ट ड्रेस के लिए - जागृति

Posted By: Inextlive