बहुत खेल चुके खेल दुश्मनी का अब दोस्ती का खेल खेलते हैं.तोड़ दो सरहदों के दायरे अब तुम दुश्मनी को चलो अब पैरों तले मसलते हैं...कुछ इन्हीं लाइंस के साथ लखनऊ के आरजे विपुल वैभव गौर इंडो-पाक पीस को बढ़ावा देने के लिए एक नयी मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं. विपुल एक ऐसा टीवी शो बनाने जा रहे हैं जिसके जरिए वो लखनऊ समेत इंडिया के और कई शहरों में जाएंगे और भारत के लोगों के पीस मैसेजेस लेकर वाघा बॉर्डर होते हुए लाहौर तक जाएंगे और अमन और शांति के संदेश वहां के लोगों तक पहुंचाएंगे.

खुद करेंगे होस्ट

यहीं नहीं विपुल भारत वापस आते वक्त पाकिस्तान के लोगों की ओर से भारत के लोगों के लिए शांति के संदेश भी लाएंगे। दोनों देशों के शांति संदेशों को लेकर एक टीवी शो बनाया जाएगा जिसे खुद विपुल होस्ट करेंगे।

'सरहदें तो पॉलीटिशियंस ने बनाई हैं

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के एक एनजीओ के डायरेक्टर जुबैर मलिक ने भी हामी भरी है और उनके अनुसार सरहदें तो पॉलीटीशियंस ने बनाई हैं, लोग कभी भी नहीं चाहते कि इंडिया-पाकिस्तान में किसी तरह की लड़ाई हो।

साथ में पाकिस्तानी कलाकार भी

शुक्रवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के लिए आए जुबैर मलिक ने आईनेक्स्ट से बात करते हुए बताया कि देखिए कोई नहीं चाहता कि लड़ाई-झगड़ा हो। पाकिस्तान के लोग इंडिया आने चाहते हैं और इंडिया के कई लोग पाकिस्तान जाकर घूमना चाहते हैं। यहां तक लाहौर और लखनऊ में काफी सिमिलैरिटी है। हमें खुशी होगी कि लखनऊ से लाहौर तक कोई इस तरह का शो किया जाएगा। हमारी तरफ से इसे पूरा सपोर्ट दिया जाएगा।

साथ गए घूमने

शुक्रवार की शाम पाकिस्तान से आए ये मेहमान जुबैर मलिक और पाकिस्तान के ही सीनियर एडवोकेट मियां बशीर, आरजे विपुल के साथ हनुमान सेतु गए और वहां भगवान के दर्शन भी किए।

अगर एक इंसान तक भी पहुंचे अमन का पैगाम

वहीं दूसरी ओर विपुल वैभव गौर इस टीवी शो के लिए कमर कस कर तैयार हो चुके हैं और जल्दी ही इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। विपुल बताते हैं कि हमने शो की पूरी तैयारी कर ली है। हमारे क्रू के साथ दो हाइली ट्रेंड कैमरापर्सन भी मुम्बई से आ रहे हैं। फिलहाल हम बस पाकिस्तान की सरकार की ओर से वीजा का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। अगर हम एक इंसान तक भी अमन और चैन का मैसेज पहुंचा पाए तो मैं अपने इस एफर्ट को सफल मानूंगा. सरहदें तो पॉलीटीशियंस ने बनाई हैं, लोग कभी भी नहीं चाहते कि इंडिया-पाकिस्तान में किसी तरह की लड़ाई हो. जुबैर मलिक, शो के साथी, पाकिस्तान

 

Posted By: Inextlive