बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स से ड‍िस्‍चार्ज होने के बाद आज रांची पहुंच चुके हैं। राजधानी एक्सप्रेस से उतरने के बाद उन्‍हें स्टेशन से सीधे रिम्स अस्पताल में लाया गया है। अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरे
रांची (प्रेट्र)। हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उपचार के लिए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स)में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्हें यहां से डिस्चार्ज कर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (रिम्स) रेफर किया गया है। ऐसे में आज सुबह वह रांची पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक लालू प्रसाद राजधानी एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरे हैं।

 
राजनीतिक षड्यंत्र के तहत डिस्चार्ज किया गया

ऐसे में उपचार और जांच आदि के बाद एम्स प्रशासन ने लालू को फिट बताते हुए वापस रिम्स भेज दिया। हालांकि इस दौरान लालू का कहना है कि वह अभी फिट नहीं थे। उन्होंने अभी एम्स में कुछ दिन और रुकने की गुजारिश की थी लेकिन उन्हें एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत डिस्चार्ज किया गया है। बतादें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव चारा घोटालों के मामलों में दोषी पाया गया है। उन्हें एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

UP कैबिनेट मंत्री के घर टमाटर और अंडे फेंकने के केस में अब मुलायम सिंह यादव समेत दो लोग हुए गिरफ्तार


पुलिस भर्ती में सीने पर SC-ST लिखे जाने के मामले ने पकड़ा तूल, इन नेताओं ने की PMO से जांच कराने की मांग

Posted By: Shweta Mishra