राजद की बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री पर जताया विश्वास


राबड़ी करेगीं अगुवाईराजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल जाने के बाद रविवार को राबड़ी के आवास पर हुई पार्टी की पहली बैठक में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विश्वास जताया। सभी ने एकमत से स्वीकार किया आगामी चुनाव के लिए राबड़ी की अगुवाई में कार्यकर्ता जनसंपर्क करेंगे। बैठक में बताया गया कि फिलहाल लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। सभी ने उम्मीद जताई कि राजद सुप्रीमो जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।  बैठक में सभी शामिल बैठक शुरू होने से पहले प्रो. गुलाम गौस ने एक संकल्प पढ़ा। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायकों के अलावा जिला प्रभारी, प्रकोष्ठ प्रभारी और लालू के बेटे तेजस्वी यादव व तेजप्रताप भी शामिल हुए। लालू को बताया निर्दोष, मीडिया पर आरोप
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि मीडिया के बहकावे में न आएं। हल्ला करना मीडिया का काम है। देश-विदेश से लोगों के फोन आते हैं कि लालू प्रसाद के साथ गलत हुआ है। वे निर्दोष हैं। हमारे नेता जेल से बाहर आएंगे और देश भर का दौरा करेंगे। इस दौरान राबड़ी ने पार्टी से अलग हुए लोगों से वापस राजद में लौटने की अपील की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लालू प्रसाद को सेनापति मानकर हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं।

Posted By: Subhesh Sharma