-राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सहेंद्र सिंह रमाला को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

LUCKNOW ::

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में राष्ट्रीय लोकदल से सस्पेंड किये गए बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र के विधायक सहेंद्र सिंह रमाला सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय ने विधायक और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सहेंद्र के साथ ब्लाक प्रमुख प्रहलाद सिंह और संजीव सिंह, करीब 30 ग्राम प्रधान और अन्य समर्थकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली।

'मोदी-योगी के काम से प्रभावित'

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सोमवार शाम आयोजित समारोह में इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा, प्रदेश और देश की तस्वीर सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के लिए सरकार चला रहे हैं। सरकार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इसी से प्रभावित होकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली किसान नेता सहेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं।

उपचुनाव में स्थिति मजबूत करने की कवायद

बागपत की छपरौली सीट से राष्ट्रीय लोकदल के अकेले विधायक सहेंद्र सिंह को इलाके का प्रभावशाली किसान और जाट नेता माना जाता है। हुकुम सिंह के देहांत के बाद खाली हुई कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव घोषित हो चुका है। सपा-बसपा के समर्थन से इस सीट पर चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा नूरपुर विधानसभा सीट पर भी चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दोनों ही सीट पर जाट मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसा माना जा रहा है कि उपचुनाव में चौधरी अजित सिंह की काट के लिये सहेंद्र सिंह को पार्टी में धूम-धड़ाके के साथ शामिल कराया गया है।

Posted By: Inextlive