These pictures will carried you a hundred years into the past and took you to the decks of a sinking ship named RMS Titanic.

यह है टाइटेनिक शिप का फ्रेम. उस समय दुनिया का सबसे बड़ा यह जहाज करीब तीन साल में बनकर तैयार हुआ था.

लांचिंग के लिए तैयार खड़ा शिप. शायद किसी को आभास भी नहीं था कि इसकी पहली जर्नी ही लास्ट जर्नी होगी.

टाइटेनिक शिप की एक लाइफ बोट. शिप डूबने के बाद कई लोगों ने इससे अपनी जान बचाई थी.

यह वह म्यूजिक सीट है जिस पर लिखी धुन को शिप में बजाया जाता था.

इस विशाल टाइटेनिक शिप की डेक पर टहलते लोग. इस शिप में नौ डेक थीं.

टाइटेनिक शिप का वायरलेस रूम कुछ ऐसा था. यह फोटो शिप डूबने के कुछ समय पहले ही ली गई थी.

शिप डूबने के बाद उसमें यूज किए गए ब्रेकफास्ट कुछ इस हालत में मिले थे.

कहा जाता है कि यह वही आइस बर्ग है जिससे टकराकर शिप डूबा था. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह फोटो पेंट हुई है.

Posted By: Garima Shukla