- पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

GARHWAL: संडे को प्रदेश में पांच सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि, 11 घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

खाई में गिरा छोटा हाथी

पहली घटना टिहरी जिले में प्रतापनगर क्षेत्र के ओखलाखाल की है। ओखलाखाल में इंडियन गैस एजेंसी के भवन एवं गैस गोदाम के निर्माण के लिए निर्माण सामग्री लेकर आ रहा छोटा हाथी वाहन ओखलाखाल के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार चालक सुंदर सिंह पंवार (55) वर्ष पुत्र जय सिंह व विशन लाल (48) वर्ष पुत्र काल्या दोनों निवासी ओखला प्रतापनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पंचनामा के बाद शवों का सीएचसी प्रतापनगर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। दूसरी घटना शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मार्ग हुई। यहां चोपता के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक चालक 42 वर्षीय पप्पू पुत्र मदन लाल एवं 40 गिरीश लाल निवासी रसोला, पोखरी चमोली घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाते समय पप्पू की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इसी तरह नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य सुखरो पुल के समीप हुई मैक्स ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बिजनौर जनपद के अंतर्गत ग्राम साहनपुर (नजीबाबाद) निवासी अशोक कुमार (45) पुत्र बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। अशोक को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मैक्स चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर, ग्राम जाफराबाद के समीप बाइक स्लिप होने से लकड़ीपड़ाव निवासी नसीरुद्दीन (28) पुत्र नसीम व गणेश (35) घायल हो गए। दोनों बाइक से नजीबाबाद से कोटद्वार आ रहे थे। बाइक सवार दोनों घायलों को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने नसीरुद्दीन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इधर, रविवार सुबह उत्तरकाशी में तहसील डुंडा अंतर्गत गंगोत्री हाईवे पर ¨सगोटी के पास एक स्कूटी सड़क पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार एक वृद्ध समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी डुंडा में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायलों में राजेश पुत्र नत्थी सिंह, निवासी ग्राम भंगेली भटवाड़ी, उत्तरकाशी, अनिल पुत्र जमुना प्रसाद भट्ट, निवासी ग्राम धनारी डुंडा, उत्तरकाशी व सुंदरी देवी पत्नी विरेंद्र बिष्ट, निवासी ग्राम ¨सगोटी, डुंडा उत्तरकाशी शामिल हैं।

पाले में रपटकर यूटीलिटी खाई में गिरी, छह घायल

TYUNI: तहसील क्षेत्र अंतर्गत टियूटाड़ गांव से कथियान-छजाड़ जा रही यूटीलिटी बगूरधार-लावड़ी के पास पाले में रपटकर खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार छह लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के लोगों ने घायलों को आपातकालीन सेवा 108 से उपचार के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चार घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। हादसे में वाहन सवार धीरेंद्र सिंह पुत्र दलजीत सिंह, सरन सिंह पुत्र केदार सिंह, कमल सिंह पुत्र मेहर सिंह, रणवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र ओगर सिंह व हुकम सिंह पुत्र सूरजू सभी निवासीगण टियूटाड़ तहसील त्यूणी घायल हो गए। तहसीलदार त्यूणी कृष्णदत्त जोशी ने कहा जांच में प्रथम दृष्टता हादसे की प्रमुख वजह सड़क पर पाला जमना है। जिसमें रपटकर यह दुर्घटना हुई है। कहा कि मामले में राजस्व निरीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

Posted By: Inextlive