JAMSHEDPUR: आरडी टाटा गोलचक्कर से गोलमुरी सर्कस मैदान तक सड़क चौड़ी होगी। शुक्रवार को ईस्ट सिंहभूम के डीसी अमित कुमार और एसएसपी गोलमुरी पहुंचे। उन्होंने स्थल का मुआयना किया और चौड़ीकरण की संभावना तलाशी। इस दौरान सड़क किस तरफ चौड़ी हो सकती है, इसका जायजा भी लिया। इसी बीच रोड चौड़ा होने पर गोलमुरी चौक पर स्थित मंदिर हटाए जाने की आशंका को लेकर मंदिर समिति के लोग भी जमा हुए। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने इस बात का पुरजोर विरोध किया कि मंदिर किसी भी हाल में नहीं हटे।

प्लान का अध्ययन होगा

इधर, डीसी अमित कुमार ने कहा कि अभी फिलहाल सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। पहले टाटा स्टील की ओर से सड़क के चौड़ीकरण के लिए तैयार किए गए प्लान का अध्ययन किया जाएगा। उसके बाद यह देखा जाएगा कि सड़क किस तरफ कितनी चौड़ी हो सकती है। साथ ही इसका भी आकलन किया जाएगा कि सड़क चौड़ीकरण के कारण कम से कम नुकसान हो। फिलहाल इस समय मंदिर हटाने की कोई योजना नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के सभी विकल्पों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। इसमें स्थानीय लोग, मंदिर समिति के लोग, प्रशासन व टाटा स्टील के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। टाटा स्टील के प्लान का अध्यययन करने, सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दूसरी ओर, मंदिर समिति के लोगों ने कहा कि किसी भी हाल में मंदिर हटाने नहीं दिया जाएगा। यदि प्रशासन ऐसा प्रयास करता है तो पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Posted By: Inextlive