- नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके में मंडे को दिनदहाड़े हुई लूट का मामला

- पुलिस की जांच अब लोकल वेरिफिकेशन पर टिकी, नहीं मिला अपाचे बाइक का सुराग

देहरादून,

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके में मंडे को दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पहले पुलिस लूट में शामिल बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक पर फोकस कर रही थी, लेकिन अब पुलिस लोकल वेरिफिकेशन के इर्द गिर्द ही जांच कर रही है.

बीते मंडे को हुई थी घटना

मंडे दोपहर साढ़े 12 बजे सरस्वती विहार स्थित सिद्धार्थ ज्वैलर्स में 3 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिस समय शॉप ओनर लवी रस्तोगी और उसका बेटा शॉप में मौजूद था. पुलिस को बताया गया कि 3 नकाबपोश बदमाश अपाचे बाइक से आए. एक शॉप के बाहर ही रुक गया और दो अंदर दाखिल हो गए. बदमाशों ने लवी को पिस्टल दिखाकर काउंटर में रखी ज्वैलरी बैग में भरी और महज 5 मिनट के अंदर लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. इस पूरी वारदात में एक अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया, लेकिन बदमाशों ने इस बाइक की नम्बर प्लेट हटाई हुई थी. साथ ही कारगी रोड तक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश जाते हुए कैद हुए हैं. पुलिस टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही अपाचे बाइक की तलाश में नेहरू कॉलोनी से सटे सारे इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. लेकिन इस लूट का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस की 2 टीमें स्टेट से बाहर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी गई. जो कि सहारनपुर के आसपास दबिश दे चुकी हैं. लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई खास लीड नहीं मिली है. अब पुलिस का फोकस लोकल वेरिफिकेशन पर आकर टिका है. नेहरू कॉलोनी थाना इंचार्ज दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 2 टीमें स्टेट से बाहर जबकि अन्य टीमें दून में लगाई हुई है. लोकल वेरिफिकेशन पर तलाश जारी है.

Posted By: Ravi Pal