Meerut: शहर में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी. परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारती इंफ्राटेल कंपनी में बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 45 लाख का माल लूट ले गए. ट्रक में सवार होकर आए 12 से अधिक बदमाशों ने कंपनी के सुपरवाइजर और गार्डों को बंधक बनाकर टॉयलेट में डाल दिया. बदमाश कंपनी से 150 बैटरी चालीस कुंतल कॉपर के दो बाक्स लूट ले गए. डेढ़ घंटे में लूटपाट के बाद बंधक मुक्त होकर गार्डों ने मैनेजर को सूचना दी.

तैयारी कर आए थे बदमाश
बदमाशों ने परतापुर बाईपास पर भारती इंफ्राटेल कंपनी में वारदात को अंजाम बेखौफ होकर दिया। डेढ़ घंटे आराम से ट्रक में सामान भरकर बदमाश फरार हुए। जो मोबाइल टावरों को सर्विस उपलब्ध कराती है। गुरुवार रात करीब बारह बजे ट्रक में सवार होकर दर्जनभर बदमाश आए। कंपनी के सुपरवाइजर सुशील कौशिक गार्डों के साथ मौजूद थे। बदमाशों ने दीवार के रास्ते सीढ़ी से कंपनी के अंदर प्रवेश किया। यहां सुपरवाइजर को कब्जे में लेकर वहां तैनात गार्ड तिलक राम, संजय जैन, संजय, मदन, गनमैन ब्रजेश कुमार त्यागी और तेजवीर को कब्जे में लेकर टॉयलेट में बंद कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने सभी से मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिटाई भी की और बदमाश सारा माल ट्रक में भरकर फरार हो गए।

दी मैनेजर को सूचना
करीब डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने कंपनी में उधम मचाया। बदमाशों के जाने के बाद ढाई बजे परतापुर पुलिस को डकैती की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुबह ही एसपी सिटी ने घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद डीआइजी के सत्यानारायण और एसएसपी ओंकार सिंह ने शाम को मौका-ए-वारदात पर घटना की जानकारी ली।

 

"डेढ़ साल में कंपनी में तीसरी वारदात है, जिस प्रकार से डकैती की वारदात हुई है, उसके आधार पर सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है। पुलिस को इस डकैती के खुलासे में प्रथम दृष्टया दो पहलू नजर आ रहे है। सीओ मनीष मिश्र को टीम बनाकर लगाया गया है."
-ओंकार सिंह, एसएसपी

"हमने पुलिस को सूचना दे दी। मीडिया को सूचना देने के लिए हम अधिकृत नहीं है."
-अनिल सेमवाल, मैनेजर कंपनी

Posted By: Inextlive