-पश्चिम बंगाल से लेकर बरेली पहुंची पुलिस

BAREILLY: टॉप कैरेट ज्वैलर्स लूटकांड का पुलिस आज खुलासा कर सकती है। पुलिस सतनाम को पश्चिम बंगाल से वापस बरेली लेकर पहुंच गई है। पुलिस उसे माल रिकवरी के लिए पश्चिम बंगाल लेकर गई थी। यहां पर उसने पत्‍‌नी के पास ज्वैलरी छिपाकर रखी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल से ज्वैलरी बरामद कर ली गई है, जो उसने अपनी पत्‍‌नी के पास छिपाकर रखी थी। उसकी पत्‍‌नी पश्चिम बंगाल में रहती थी। वारदात के बाद वह उसी के पास भागकर गया था।

एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में होड़

टॉप कैरेट लूटकांड में शुरू से ही एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में होड़ लगी हुई है। कई दिनों तक मेहनत करने के बाद एसटीएफ ने सर्विलांस की मदद से वारदात का खुलासा करते हुए निर्मल और शंकर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की काफी किरकरी हुई थी। अब सतनाम की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ और क्राइम ब्रांच दोनों लगी थीं लेकिन इस बार सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच ने बाजी मार ली। हालांकि अभी मनोज वाल्मीकि उर्फ झंडू को कोई भी टीम गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Posted By: Inextlive