Dehradun : बंदूक की नोंक पर बाप-बेटी को बंधक बनाकर की गई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को अरेस्ट किया है. जबकि घटना में शामिल पांचवां आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. धरपकड़ के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. अरेस्ट किए गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे मय जिंदा कारतूस और दो चाकू के अलावा लूटी गई लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाशों में से एक ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए डकैती की थी. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है.


छत से घर में दाखिल हुए बदमाश लूट की वारदात 30 जुलाई को विकासनगर कोतवाली एरिया के ढालीपुर निवासी विजय कुमार पुत्र मुकुन्द लाल के घर पर हुई थी। घर में विजय कुमार के अलावा उनकी बेटी मौजूद थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। आनन फानन में एसपी रूरल ममता बोहरा ने मौके पर पहुंचकर फिंगर एक्सपर्ट की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी केवल खुराना ने तीन टीमें गठित की थी। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बदमाश


प्रेस कांफ्रेस के दौरान एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसएचओ सहसपुर व प्रभारी निरक्षक विकासनगर के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। जबकि घटना में एसओजी देहरादून की टीम को भी लगाया गया था। उन्होंने बताया कि गठित टीमों ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल के साथ स्टेट के कई हिस्सों में दबिश देकर कई बदमाशों से पूछताछ की। इसमें लूट में शामिल बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे। इसी कड़ी में बुधवार को मामले की जांच कर रहे एसओजी सहसपुर सूर्यभूषण नेगी को मुखबिर से सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ढालीपुर पावर जल विद्युत कॉलोनी के पास घूम रहे हैं। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और चार बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश फरार, धरपकड़ जारी एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान ग्र्राम  निवासी गुलजार पुत्र आसिफ, थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, इमरान उर्फ माना पुत्र मौसम निवासी निवासी तेलपुरा थाना बग्गावाला जनपद हरिद्वार, लियाकत पुत्र इकलाख निवासी ग्र्राम डांडा जीवनगढ़ थाना विकासनगर व जुल्फान उर्फ सुलेमान पुत्र यूसुफ निवासी ढकरानी थाना विकासनगर जिला देहरादून बताई। आरोपी लियाकत से चार सोने की अंगूठी व एक देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस बरमाद किया। बदमाशों की लूट में शामिल होने पर आरोपियों की पहचान के लिए मौके पर ही विजय कुमार को बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत ही आरोपियों को पहचान लिया। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश नौशाद उर्फ चपडग़ंजू अभी पकड़ में नहीं आया है। पूरे घर की गई थी रैकी

लूट की इस वारदात की साजिश लियाकत व जुल्फान ने रची थी, क्योंकि दोनों लोग विकासनगर एरिया के  ही हैैं। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने सहारनपुर से अपने साथी गुलजार, इमरान उर्फ माना के साथ एक अन्य साथी नौशाद उर्फ चपडगंजू को देहरादून बुला लिया। घटना के एक दिन पहले ही पांचों ने ढाकरानी पहुंचकर घर की भली भांति रैकी की और अगली रात को पूरी तैयारी के साथ छत पर बनी मुमटी के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लूट का सामान लेकर सभी लोग जुल्फान के घर पर पहुंचे और सामान छुपाने के बाद अलग अलग हो गए। मामला ठंडा होता देख बुधवार को चारों लोग जुल्फान के घर पर इक्कठा हुए और ज्वैलरी को बेचने की नियत से जा रहे थे कि पुलिस ने दबोच लिया।

Posted By: Inextlive