- एमएमएमयूटी रोबोटिक्स क्लब की तरफ से ऑर्गनाइज 'रोबोमेनिया 2015'

GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में सैटर्डे से 'रोबोमेनिया ख्0क्भ्' का आगाज हुआ। इस दो दिवसीय नेशनल लेवल रोबोटिक्स सिम्पोजियम में देर शाम बॉम्ब डिफ्यूजन और सर्किट विजार्ड कॉम्प्टीशन हुआ। इन कॉम्प्टीशंस में डिफरेंट कॉलेज से आए स्टूडेंट्स ने अपनी इंजीनियरिंग का शानदार प्रदर्शन किया।

दोपहर क्ख् बजे हुई ओपनिंग सेरेमनी

रोबोमेनिया-ख्0क्भ् की ओपनिंग सेरेमनी का इनॉगरेशन वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने किया। वीसी ने स्टूडेंट्स की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें फ्यूचर के लिए बेस्ट विशेज दीं।

फ‌र्स्ट डे इवेंट्स

बॉम्ब डिफ्यूजन

स्टूडेंट्स ने फ‌र्स्ट राउंड में लेजर लाइट्स से ट्रैक बनाया। हर पार्टिसिपेंट को लेजर पाथ का ध्यान रखते हुए इस वेब ट्रैक को मिनिमम टाइम में क्रॉस करना था। जैसे ही लेजर पाथ को टच किया जाता, अलार्म एक्टिवेट हो जाता था।

सर्किट विजार्ड

राउंड वन में फंडामेंटल इंजीनियरिंग कांसेप्ट्स पर बेस्ट एक क्विज ऑर्गनाइज की गई जिसमें भ्0 सवाल पूछे गए।

Posted By: Inextlive