दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां प्रॉस्‍टीट्यूशन पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे में दूसरा विकल्‍प निकाला गया है जिसके तहत कस्‍टमर ह्यूमन प्रॉस्‍टीट्यूट की जगह रोबोट डॉल का इस्‍तेमाल कर सकेंगे और इसकी शुरुआत हो रही है यूके में। जहां लव मेकिंग के लिए अलग से वेश्‍यालय खोला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर....



सेक्स डॉल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी 'रियल डॉल' ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट बनाने की शुरुआत कर दी है। ये सेक्स डॉल अब प्रॉस्टीट्यूट की जगह लेंगी और कस्टमर को उसी तरह अहसास कराएंगी जो लड़कियां कराती हैं।

बताया जाता है कि अगले 10 सालों में ह्यूमन रोबोट सेक्स काफी आम बात हो जाएगी। लोग इंसानों से ज्यादा रोबोट के साथ इंटीमेट होने में ज्यादा खुश होंगे। इसके अलावा एक प्रॉस्टीट्यूट एक रात का जितना चार्ज लेती है उससे कम कीमत में यह रोबोट आ जाएंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari