तीस साल पहले एक हंगेरियन आर्कीटेक्‍ट अर्नो रूबिक ने रूबिका क्‍यूब को बनाया था। अर्नो भी कभी अपने द्वारा बनाई गई पजल को इतनी जल्‍दी सॉल्‍व नही कर पाए जितनी जल्‍दी उसे रोबोट साल्‍व कर देते हैं। इंसानी दिमाग एक रोबोट के दिमाग के आगे मात खा जाता है। क्‍योकि जिस काम को करने में इंसान कुछ सेकेंड लगाते हैं उसे ये रोबोट एक सेकेंड से भी कम समय में कर देता है।


म्यूनखि शहर में लगा है इलेक्ट्रोनिका ट्रेड फेयरजर्मनी के म्यूनखि शहर में लगे इलेक्ट्रोनिका ट्रेड फेयर में एक रोबोट ने रूबिका क्यूब को मात्र .673 सेकेंड में ही साल्व कर दिया। इस रोबोट को सब1रिलोडेड के नाम से जाना जाता है। इसे एक जर्मन टेक कंपनी इनफीनियोन ने डिजाइन किया है। कंपनी ने इस मशीन में विश्व का सबसे पॉवरफुल माईक्रोकम्प्यूटर लगाया है। रोबोट रूबिका क्यूब को साल्व करने में एक सेकेंड से भी कम समय का समय लेता है। यह रोबोट क्यूब को सिर्फ 21 चालों में साल्व कर देता है। इस मशीन ने इससे पहले बने .887 के बर्ल्डरिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस विशेष गति क्यूब को घर्षण और समय को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एक डिजिटल सिस्टम को तैयार करने के लिए इस रोबोट को तैयार किया गया है।


एक सेकेंड से भी कम समय में साल्व किया पजल

जहां एक रोबोट एक रूबिका क्यूब को साल्व करने में एक सेकेंड से भी कम समय लगाता है वहीं एक इंसान इसे साल्व करने में 4.904 सेकेंड का समय लगाता है। जब मशीन को एक बार क्यूब साल्व करने के लिए सेट किया जाता है तो रोबोट के मल्टीपल सेनर कैमरा उसे रीड करना शुरुकर देते हैं। वो मशीन की आंखो में उस क्यूब का लेआउट तैयार करते हैं। लेआउट तैयार होने के बाद रोबोट क्यूब को साल्व करने का तरीका समझता है। रोबोट के दिमाग में एक माईक्रोचिप डाली गई है। जो एल्गोरिदम तैयार कर उसे कुछ मिली सेकेंड में क्यूब साल्व कर के दे देती है। रोबोट की पावर सेमीकंडक्टर मसल्स की मदद से 6 मोटरों को शुरु करती है। क्यूब के हर ओर के लिए एक मोटर होती है। जो क्यूब को तेजी से घुमा फिरा कर साल्व करती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra