अब रोबोट ही रोबोट को तैयार करेंगे। दरअसल स्विट्जरलैंड की एक कंपनी चीन में अरबों की फैक्ट्री लगा रही है।

जुरिक (रॉयटर्स)। अब तक आपने रोबोट को एक नया रोबोट बनाते हुए फिल्मों में ही देखा होगा लेकिन अब हकीकत में भी ऐसा होने जा रहा है। जी हां,  दरअसल, स्विस इंजीनियरिंग ग्रुप ने शनिवार को बताया कि वह शंघाई में 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से एक नया एबीबी फैक्ट्री लगाने का विचार कर रहे हैं, जिसमें रोबोट ही एक नए रोबोट का निर्माण करेंगे। चीन रोबोटिक्स परिसर के पास स्थित एबीबी का यह कारखाना, 2020 के अंत तक शुरू होगा और इसमें बने रोबोट चीन के साथ एशिया के विभिन्न इलाकों में भी निर्यात किये जायेंगे। बता दें कि अमेरिका के बाद चीन एबीबी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
छोटे पार्ट्स तैयार करने में करेंगे मदद
एबीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव अलरिच स्पीशहोपर ने इस परियोजना की घोषणा करते हुए कहा, 'शंघाई एबीबी और दुनिया के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी तैयार का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। ' बता दें कि चीन इन दिनों अधिक रोबोट विकसित करने पर जोर दे रहा है क्योंकि वहां प्रतिदिन व्यक्तियों की मजदूरी महँगी होती जा रही है। एबीबी ने बताया कि 2017 में, दुनिया में बेचे जाने वाले हर तीन रोबोटों में से एक चीन गया और उसने करीब 138,000 इकाइयां खरीदीं। कंपनी ने कहा कि एबीबी का नया कारखाना करीब 75,000 वर्ग फुट में होगा और यहां लोग और रोबोट सुरक्षित काम कर सकें, इसके लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जायेगा। एबीबी ने बताया कि फैक्ट्री में व्यक्तियों के साथ काम करने के लिए यूमी रोबोट को बनाया जायगा, ये कारखाने में रोबोट बनाने वाले आवश्यक कई छोटे पार्ट्स के असेंबल कार्यों में मदद करेंगे।

दुनिया भर के कॉलसेंटर में इंसानों की जगह दिखेंगे गूगल के वर्चुअल एजेंट! जो देंगे हर सवाल का जवाब

चीन बना रहा है इंटेलिजेंट पनडुब्बी जो दुश्मन के जहाज को डुबाने के लिए जा सकती है सुसाइड मिशन पर

Posted By: Mukul Kumar